बृजभूषण की क्लोजर रिपोर्ट पर फैसला फिर टला
- अब 16 जनवरी को सुनवाई नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। पटियाला हाउस
- अब 16 जनवरी को सुनवाई नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता।
पटियाला हाउस कोर्ट ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर दर्ज पॉक्सो मामले में दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट पर फैसला फिर टाल दिया।
एडिशनल सेशन जज गोमती मनोचा के उपलब्ध न होने की वजह से फैसला टला है। कोर्ट ने क्लोजर रिपोर्ट पर फैसला 16 जनवरी, 2025 के लिए सूचीबद्ध किया। इसके पहले 27 सितंबर, 20 मई, 23 अप्रैल, 2 मार्च, 11 जनवरी और 25 नवंबर 2023 को कोर्ट ने फैसला टाल दिया था। कोर्ट ने एक अगस्त 2023 को फैसला सुरक्षित रख था। करीब डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी मामले में फैसला नहीं सुनाया गया है। सुनवाई के दौरान पीड़ित नाबालिग पहलवान और उसके पिता ने पुलिस जांच पर संतोष जताते हुए बयान दर्ज कराए थे। बता दें कि 15 जून, 2023 को दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट ने रिपोर्ट दाखिल कर पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण को क्लीन चिट दे दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।