Pakistani Journalist Acknowledges Damage from Indian Forces Strikes ऑपरेशन सिंदूर:: भारत के हमले का पाक पर व्यापक असर: पीरजादा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPakistani Journalist Acknowledges Damage from Indian Forces Strikes

ऑपरेशन सिंदूर:: भारत के हमले का पाक पर व्यापक असर: पीरजादा

- पाक का ट्रंप और परमाणु कार्ड बार-बार नहीं चलेगा - पाक ने दावे साबित

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 May 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर:: भारत के हमले का पाक पर व्यापक असर: पीरजादा

इस्लामाबाद, एजेंसी। भारतीय सेनाओं की कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को हुए नुकसान की बात अब पाकिस्तानी पत्रकार भी मानने लगे हैं। पाक पत्रकार मोइद पीरजादा एक वीडियो में कह रहे हैं कि भारत ने बहावलपुर, मुरीदके समेत कई ठिकानों पर मिसाइल हमला किया जिसका व्यापाक असर हुआ। मोइद पीरजादा बता रहे कि भारत ने इसके बाद पाक पर ब्रह्मोस से हमला किया। इसमें भोलारी और नूर खान एयरबेस को काफी क्षति हुई। उन्होंने कहा कि पाक ने अपना दावे को साबित करने के लिए कोई उपग्रह तस्वीर पेश नहीं की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दावा कर रहा कि उसने भारत के उधमपुर एयरबेस को क्षति पहुंचाई लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अमेरिका ने सीजफायर में जो मदद की उससे पाक को राहत मिली। असल में पाक ने अमेरिका से कहा कि हम भारत के हमले से दबाव में है और अब परमाणु बम का इस्तेमाल करेंगे। हां ये जरूर है कि पाक ये स्वीकार नहीं करेगा। पाक सेना दिमाग ठीक हो जाता मोइद पीरजादा ने कहा कि अगर भारत दो से तीन दिन तक हमले जारी रखता तो पाक सेना का दिमाग ठीक हो जाता। भारत ने जिस तरह से सटीक हमले किए अगर वैसे हमला 48 घंटे करता तो पाकिस्तान की स्थिति खराब हो जाती। वहीं पाक ने जो हमले किए वे सटीक नहीं थे। इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि हालात क्या रहे होंगे। अब मुझे लगता है कि अब पाक प्रायोजित कोई चीज भारत में नहीं होगी क्योंकि पाक का ट्रंप और परमाणु कार्ड बार-बार नहीं चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।