ऑपरेशन सिंदूर:: भारत ने पाकिस्तान पर किया कड़ा प्रहार
फ्लैग:: अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने रिपोर्ट में किया दावा नंबर गेम - 24

वाशिंगटन, एजेंसी। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेनाओं की कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। अमेरिकी समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट ने ये दावा किया है। इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी कहा था कि भारतीय सेनाओं के हमले में पाक को दावे से ज्यादा नुकसान हुआ है। वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि दोनों देशों में दशकों से तनातनी के हालात हैं, लेकिन इस बार भारत ने पाक पर कड़ा प्रहार किया है। 24 उपग्रह तस्वीरों और कार्रवाई के बाद के वीडियो का आकलन करने के बाद ये दावा किया है। भारत ने पाकिस्तान के जिन स्थानों पर हमला किया उसमें से कई स्थान सीमा से 160 किलोमीटर अंदर थे।
किंग्स कॉलेज लंदन के इंटरनेशनल रिलेशन्स के लेक्चरर और दक्षिण एशिया के सुरक्षा मुद्दों के विशेषज्ञ वॉल्टर लाडविग का कहना है कि वर्ष 1971 के बाद पाकिस्तान के सैन्य ढांचे पर भारत का अबतक का सबसे बड़ा हवाई हमला है। तस्वीरें बात रही हैं सच कंटेस्टेड ग्राउंड में वैश्वकि मामलों के जानकार विलियम गुडहिंद का कहना है कि उपग्रह तस्वीरों से साबित होता है कि भारत ने पाक पर सटीक हमले किए। उसकी वायु रक्षा प्रणाली को भी चकमा देने में कामयाब रहा। भारत- पाक पर किताब लिखने वाले प्रोफेसर क्रिस्टोफर क्लेरी ने वाशिंगटन पोस्ट से कहा है कि भारत ने पाक पर हमला किया लेकिन ये विध्वंसक नहीं था, हां ये जरूर है कि उसके कई एयरबेस को क्षति हुई है। तबाह हो सकता था कंट्रोल सेंटर विलियम गुडहिंद के अनुसार भारत के हमले में रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस की दो मोबाइल कंट्रोल यूनिट खत्म हो गई हैं। ये पाकिस्तान का सबसे अहम एयरबेस है जो पाक में मौजूद 170 परमाणु हथियारों की रक्षा करता है। सूत्रों का कहना है कि यहीं पर सेना और संयुक्त स्टाफ मुख्यालय है। भारत के हमले में जिस तरह का नुकसान हुआ उससे खतरा था कि पूरे पाक का कंट्रोल सेंटर ही तबाह हो सकता है। भोलारी- शाहबाज एयर बेस तबाह उपग्रह तस्वीरों के अनुसार भारत के हमले में भोलारी और शाहबाज एयर बेस पर विमानों को रखने के लिए बने हंगर को भारी क्षति हुई है। भोलारी स्थित हंगर में 60 फीट चौड़ा छेद हुआ है। हर तरफ मलबा बिखरा हुआ है और ये मिसाइल हमले से ही संभव है। यहां की दीवार दूसरे भवन के पास जाकर गिरी है। इसी तरह शाहबाज एयरबेस के हंगर में 100 फीट चौड़ा छेद हुआ है। एयरपोर्ट का रनवे हुआ बेकार मुशाफ और शेख जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भारी क्षति हुई है। प्लैनेट और मक्सार की तस्वीरों के अनुसार मुशाफ एयरपोर्ट के रनवे को नुकसान हुआ है। हमले के बाद उसे ठीक किया गया। तस्वीरों से इसका खुलासा हुआ है। इसी तरह सुक्कुर एयरपोर्ट मिसाइल हमले में बुरी तरह प्रभावित हुआ। मालूम हो कि पाक ने स्वीकारा था कि भारत के हमले में भोलारी एयरबेस पर उसके पांच सैनिक शहीद हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।