खेल : क्रिकेट - निकी को अंडर-19 महिला विश्व कप जीतने का यकीन
निकी को अंडर-19 महिला विश्व कप जीतने का यकीन कुआलालंपुर। भारत की अंडर-19 महिला
निकी को अंडर-19 महिला विश्व कप जीतने का यकीन कुआलालंपुर। भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान निकी प्रसाद मलेशिया में होने वाले अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में खिताब जीतने को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कुआलालंपुर के ‘पेट्रोनास ट्विन टावर्स में ‘कैप्टन्स डे पर 16 अन्य टीमों के कप्तानों के साथ ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाए जाने के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा, ट्रॉफी को देखते हुए मैं साथियों के साथ 2023 में भारतीय टीम द्वारा जीती गई ट्रॉफी को फिर हासिल करने के लिए उत्साहित हूं। 18 जनवरी को शुरू होने वाले टूर्नामेंट में 41 मैच खेले जाएंगे। हर ग्रुप समूह से शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स चरण में जाएंगी। ग्रुप मैचों से प्राप्त अंकों के आधार पर टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। फाइनल 2 फरवरी को होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।