Neeraj Chopra Classic Postponed Amid Rising Tensions with Pakistan खेल : नीरज क्लासिक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNeeraj Chopra Classic Postponed Amid Rising Tensions with Pakistan

खेल : नीरज क्लासिक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच, 24 मई को बेंगलुरु में होने वाली नीरज चोपड़ा क्लासिक प्रतियोगिता को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। नीरज ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की और कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
खेल : नीरज क्लासिक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

नई दिल्ली, एजेंसी। पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच 24 मई को बेंगलुरु में होने वाली नीरज चोपड़ा क्लासिक प्रतियोगिता शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज ने पिछले महीने भाला फेंक टूर्नामेंट को पंचकुला से बेंगलुरु स्थानांतरित करने की घोषणा की थी। नीरज ने ट्विटर पर एनसी क्लासिक टीम की ओर से एक बयान पोस्ट करके टूर्नामेंट स्थगित होने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट का संशोधित कार्यक्रम आने वाले समय में साझा किया जाएगा। इसमें कहा गया है, मौजूदा स्थिति के मद्देनजर एनसी क्लासिक का शुरुआती चरण अगली सूचना तक स्थगित किया जाता है।

यह निर्णय विचार और परामर्श के बाद लिया गया है जिसमें एथलीटों, हितधारकों और व्यापक समुदाय की भलाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। हम खेल की एकजुट ताकत में विश्वास करते हैं। लेकिन इस नाजुक घड़ी में देश के साथ मजबूती से खड़े रहना सबसे महत्वपूर्ण है। इस समय हमारी सारी कृतज्ञता और विचार केवल हमारे सशस्त्र बलों के साथ हैं जो हमारे देश के लिए सबसे आगे हैं। जय हिंद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।