Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMan Facilitates Wife s Marriage to Neighbor After 8-Year Affair in Tripura

त्रिपुरा में युवक ने पत्नी की शादी प्रेमी से कराई

दक्षिण त्रिपुरा के बिरचंद्रमनु में एक 33 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी की शादी उसके पड़ोसी से करवा दी। पत्नी का पड़ोसी दीपांकर बानिक के साथ आठ साल से प्रेम संबंध था। नयन साहा ने अपनी पत्नी को बार-बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
त्रिपुरा में युवक ने पत्नी की शादी प्रेमी से कराई

अगरतला, एजेंसी। दक्षिण त्रिपुरा के बिरचंद्रमनु के 33 वर्षीय व्यक्ति ने औपचारिक रूप से पत्नी की शादी अपने पड़ोसी से करा दी। पत्नी के पड़ोसी के साथ आठ साल से प्रेम संबंध थे। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उसने इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है। क्योंकि शादी सभी पक्षों की सहमति से और सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में एक मंदिर में हुई थी। बिरचंद्रमनु निवासी नयन साहा ने आठ साल पहले 27 वर्षीय झूमा साहा से शादी की थी। हालांकि, शादी के बाद झूमा के अपने पड़ोसी दीपांकर बानिक के साथ प्रेम संबंध हो गए।

चालक के तौर पर काम करने वाले नयन की बार-बार चेतावनी के बावजूद झूमा ने दीपांकर से दूरी नहीं बनायी। मानापाथर चौकी के प्रभारी जयंत दास ने कहा, विवाहेत्तर संबंध के कारण नयन अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था। लेकिन कभी भी घरेलू हिंसा की कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।

जयंत दास ने कहा, 21 अप्रैल की रात को नयन ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को अपने घर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। हालांकि, झूमा मौके से भागने में सफल रही। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को, नयन ने खुद ही झूमा और स्थानीय सब्जी विक्रेता दीपांकर की शादी करा दी।

चौकी प्रभारी ने कहा, विवाह स्थानीय मंदिर में ग्रामीणों की उपस्थिति और स्वीकृति के साथ हुआ था। झूमा, जिसके नयन के साथ विवाह से दो बेटे हैं, बच्चों को अपने साथ ले गई है। नयन और झूमा ने स्थानीय अदालत में तलाक के लिए अर्जी दायर की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें