Maharashtra Love Tragedy Nurse Murdered by Boyfriend He Commits Suicide महाराष्ट्र : प्रेमिका की हत्या कर खुद को लगाई फांसी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMaharashtra Love Tragedy Nurse Murdered by Boyfriend He Commits Suicide

महाराष्ट्र : प्रेमिका की हत्या कर खुद को लगाई फांसी

महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक युवक ने अपनी प्रेमिका, नर्स पूर्णिमा देसाई, की हत्या कर फांसी लगा ली। शेखर दुधाने और पूर्णिमा के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। मंगलवार को गुस्से में आकर उसने पूर्णिमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
महाराष्ट्र : प्रेमिका की हत्या कर खुद को लगाई फांसी

मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर खुद फांसी लगा ली। युवती एक पॉलीक्लिनिक में नर्स थी। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पाली के परली इलाके में हुई यह घटना मंगलवार शाम को प्रकाश में आई। बाइस वर्षीय नर्स पूर्णिमा देसाई का भाई बहन के घर न पहुंचने पर पॉलीक्लिनिक पहुंचा था। नर्स ने भाई के फोन का भी कोई जवाब नहीं दिया था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की मौजूदगी में पॉलीक्लिनिक का दरवाजा तोड़ा गया तो पूर्णिमा खून से लथपथ मृत पाई गई। जबकि 26 वर्षीय शेखर दुधाने फांसी पर लटका मिला।

पुलिस जांच में पता चला है कि मोबाइल फोन की दुकान पर काम करने वाला शेखर दुधाने, पूर्णिमा के साथ रिलेशनशिप में था। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से उनके बीच बहस चल रही थी। क्योंकि शेखर को लगता था कि पूर्णिमा उसे अनदेखा कर रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा, मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे शेखर गुस्से में पॉलीक्लिनिक गया और पूर्णिमा देसाई की दरांती से हत्या कर दी। इसके शेखर ने वहीं पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। शेखर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। आगे की जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।