Madras High Court Demands CCTV Footage in Pudukkottai Violence Case मद्रास हाईकोर्ट ने वडकाडु हिंसा पर मांगे सीसीटीवी फुटेज, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMadras High Court Demands CCTV Footage in Pudukkottai Violence Case

मद्रास हाईकोर्ट ने वडकाडु हिंसा पर मांगे सीसीटीवी फुटेज

शब्द : 146 -------- मदुरै (तमिलनाडु), एजेंसी तमिलनाडु के पुडुकोट्टई जिले में वडकाडु गांव

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
मद्रास हाईकोर्ट ने वडकाडु हिंसा पर मांगे सीसीटीवी फुटेज

शब्द : 146 -------- मदुरै (तमिलनाडु), एजेंसी तमिलनाडु के पुडुकोट्टई जिले में वडकाडु गांव में हुई हिंसा के मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने संबंधित अधिकारियों से सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने को कहा है। वडकाडु गांव में दलितों के एक समूह पर हमले व उनकी संपत्ति मे तोड़ फोड़ किए जाने के मामले में मद्रास हाईकोर्ट में जस्टिस पी. वेलमुरुगन व के.के. रामाकृष्णन की बेंच ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि केवल शिकायत मिलने पर ही कार्रवाई करना गलत है। अदालत ने कहा कि सच्चाई सामने आ जाती यदि जिला कलक्टर प्रभावित क्षेत्र में जाते और समीक्षा करते। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को घटना से संबंधित 4 मई से 7 मई के बीच के सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराने के आदेश दिए हैं।

अदालत ने पुडुकोट्टई के एक निवासी द्वारा दाखिल याचिका पर अधिकारियों को यह आदेश दिया है। जिला कलक्टर अरुणा व पुलिस अधीक्षक अभिषेक गुप्ता अदालत के सामने प्रस्तुत हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।