खेल : फुटबॉल - क्लब विश्व कप में खेलेंगे लियोनेल मेसी
क्लब विश्व कप में खेलेंगे लियोनेल मेसी फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका)। अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर
क्लब विश्व कप में खेलेंगे लियोनेल मेसी फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका)। अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी अगले साल क्लब विश्व कप खेलेंगे। फीफा अध्यक्ष जियानी इंफेंटिनो ने शनिवार की रात घोषणा की कि इंटर मियामी इस टूर्नामेंट में खेलेगा। मेसी की अपार लोकप्रियता को देखते हुए इस घोषणा की अपेक्षा की जा रही थी। हर चार साल में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में फीफा के छह फुटबॉल परिसंघों की 32 टीमें भाग लेती हैं। इंटर मियामी 15 जून, 2025 को मियामी गार्डंस से पहला मैच खेलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल 13 जुलाई को न्यूजर्सी में होगा। क्लब विश्व कप में यूरोप की भी 12 टीमें होंगी।
मेसी की हैट्रिक, इंटर मियामी के रिकॉर्ड अंक
फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका)। दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी की हैट्रिक की मदद से इंटर मियामी ने शनिवार को न्यू इंग्लैंड की टीम को 6-2 से शिकस्त देकर मेजर लीग सॉकर में रिकॉर्ड अंक के साथ सत्र का समापन किया। इस जीत के साथ टीम ने 34 मैचों में रिकॉर्ड 74 अंक अपने नाम दर्ज कराए। यह मेसी की टीम के लिए पहली हैट्रिक थी। इसकी मदद से इंटर मियामी ने गोल से पिछड़ने के बाद वापसी की और बेहतरीन जीत दर्ज की। इसके लिए उन्हें सपोर्टर शील्ड भी प्रदान की गई। मैच के बाद मेसी ने अपने इंस्टाग्राम पर शील्ड के साथ टीम की फोटो शेयर करते हुए समर्थकों का शुक्रिया अदा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।