ऑपरेशन सिंदूर:: भारत ने 70 देशों को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद की चुनौतियों से निपटने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में 70 से अधिक देशों के डिफेंस अटैची को जानकारी दी। लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने बताया कि भारत ने आतंकी शिविरों...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच हालांकि तनाव खत्म हो चुका है लेकिन भारत उसकी करतूतों को लगातार दुनिया के सामने रख रहा है। मंगलवार को भारत ने दुनिया भर के डिफेंस अटैची को बुलाकर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। डिफेंस इंटेलीजेंस एजेंसी (डीआईए) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने यहां मानेकशां केंद्र में 70 से अधिक देशों के डिफेंस अटैची को आपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार भारत ने आतंकी शिविरों की पहचान करके लक्षित हमले किए और उसमें सफलता हासिल की। उन्होंने अवगत कराया कि नौ आतंकी शिविरों को पूरी तरह से ध्वस्त किया गया।
इसके साथ ही पाकिस्तान द्वारा फैलाई जा रही सूचनाओं का पर्दाफाश भी किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल राणा ने एक्स पर ब्रीफिंग की जानकारी भी साझा की। सूत्रों के अनुसार इस ब्रीफिंग में चीन को आमंत्रित नहीं किया गया। जबकि तुर्किये को बुलाया तो गया था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ। बता दें कि पाकिस्तान द्वारा बड़े पैमाने पर भारत के खिलाफ चीन और तुर्किये निर्मित हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को अपनी ब्रीफिंग में कहा था कि इस बात को ध्यान दिया गया गया है। ब्रीफिंग में इस्लामिक देशों के डिफेंस अटैची भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।