Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsHarmanpreet Kaur Returns to ICC ODI Rankings Top 10 Smriti Mandhana Ranks 4th

खेल : हरमनप्रीत की शीर्ष दस में वापसी

आईसीसी वनडे रैंकिंग दुबई, एजेंसी। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 Nov 2024 04:10 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी वनडे रैंकिंग दुबई, एजेंसी। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष दस में वापसी की है। हरमनप्रीत मंगलवार को जारी ताजा रैंकिंग में तीन स्थान के फायदे से संयुक्त नौवें स्थान पर पहुंच गईं। स्मृति मंधाना 23 रेटिंग अंक हासिल कर कुल 728 रेटिंग अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है। उनके और तीसरे स्थान पर काबिज श्रीलंका की कप्तान सी अटापट्टू के बीच पांच रेटिंग अंक का फासला है। इंग्लैंड की नैट सिवर ब्रंट (760) शीर्ष पर है।

दीप्ति दूसरे स्थान पर कायम : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया तीन स्थान के सुधार के साथ 48वें जबकि न्यूजीलैंड की ब्रुक हैलीडे 12 स्थान के सुधार के साथ 24वें स्थान पर पहुंच गई हैं। गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 703 रेटिंग अंक के साथ दूसरे पायदान पर अपनी स्थिति मजबूत की। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (चार स्थान के सुधार के साथ 32वें), साइमा ठाकोर (20 स्थान के सुधार के साथ संयुक्त 77वें) और प्रिया मिश्रा (छह स्थान के सुधार के साथ 83वें) इस रैंकिंग में अपनी स्थिति बेहतर करने वालों में शामिल हैं।

भारतीय टीम आईसीसी महिला चैम्पियनशिप की तालिका में 25 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड 21 मैचों में 20 अंक के साथ छठे पायदान पर है। इस तालिका में ऑस्ट्रेलिया (18 मैच) और इंग्लैंड (21 मैच) एक समान 28 अंक के साथ शीर्ष पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें