Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGwalior Fire Incident Gas Cylinder Explosion Injures Firefighters

इमारत में आग से फटा सिलेंडर, दो दमकलकर्मी घायल

ग्वालियर में एक चार मंजिला इमारत में आग लगने से गैस सिलेंडर फट गया, जिसमें दो दमकलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। आग चावड़ी बाजार में एक धागा फैक्टरी से शुरू होने की आशंका है। दमकल विभाग ने 22 वाहनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 April 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
इमारत में आग से फटा सिलेंडर,  दो दमकलकर्मी घायल

ग्वालियर, एजेंसी चार मंजिला इमारत में आग लगने से उसमें रखा गैस सिलेंडर फट गया जिसमें दो दमकलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक मनीष यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात दो बजे चावड़ी बाजार इलाके की जिस इमारत में आग लगी उसके भूतल पर धागा बनाने की फैक्टरी संचालित होती है। आशंका है कि इसी से आग की शुरुआत हुई। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल के साथ ही महाराजपुरा वायु सेना स्टेशन के सहयोग से आग बुझाने व बचाव का काम शुरू कर दिया गया।

यादव ने बताया कि इमारत के गली में होने की वजह से दमकल वाहनों को वहां पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। फिर भी समय रहते इमारत के सभी सात घरों को खाली करा लिया गया और वहां रखे एलपीजी गैस सिलेंडर भी हटा लिए गए। लेकिन एक सिलेंडर निकालने से पहले ही फट गया जिसमें दो दमकलकर्मी परषोत्तम व योगेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि आग पर नियंत्रण के लिए 22 दमकल वाहनों को लगाया गया जिस पर सुबह 10 बजे पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें