पदमनाभस्वामी मंदिर से गायब सोना मंदिर परिसर में ही मिला
शब्द : 161 ----------- तिरुवनंतपुरम, एजेंसी केरल के पदमनाभस्वामी मंदिर से गायब हुआ सोना

शब्द : 161 ----------- तिरुवनंतपुरम, एजेंसी केरल के पदमनाभस्वामी मंदिर से गायब हुआ सोना मंदिर परिसर से ही मिल गया है। पुलिस के अनुसार शनिवार को शिकायत मिली थी कि मंदिर में बीते दो दिनों से सोने की पर्त चढ़ाने (गोल्ड प्लेटिंग) का काम किया जा रहा था। काम करने के बाद बचा हुआ सोना लॉकर में रख दिया गया। जब शनिवार को दोबारा काम करने के लिए सोना निकाला गया तो उसमें करीब 96 ग्राम सोना गायब मिला जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर मंदिर परिसर में ही की जा रही जांच के दौरान 20 सेंटीमीटर की एक छड़ी के रूप में गायब हुआ सोना मंदिर परिसर के रास्ते में ही पड़ा मिला।
जहां सोना मिला वह स्थान स्ट्रांगरूम के बेहद करीब है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि आखिर स्ट्रांगरूम के लॉकर में रखा सोना रेतीले रास्ते पर कैसे पहुंच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।