Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीGhulam Nabi Azad Claims Article 370 Restoration Unlikely Through Assembly Urges Unity and Progress

जम्मू-कश्मीर: विधानसभा के जरिए अनुच्छेद 370 को बहाल करना संभव नहीं: आजाद

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि विधानसभा के माध्यम से संविधान के अनुच्छेद 370 को बहाल करना संभव नहीं है। उन्होंने लोगों से नेताओं के झूठे वादों से गुमराह नहीं होने और विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Sep 2024 10:14 PM
share Share

जम्मू, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने रविवार को कहा कि विधानसभा के जरिए संविधान के अनुच्छेद 370 को बहाल करना संभव नहीं है। उन्होंने लोगों से नेताओं के झूठे वादों से गुमराह नहीं होने तथा विकास और प्रगति के लिए वोट देने को कहा। आजाद ने जम्मू में कई जनसभाओं को संबोधित करते हुए लोगों के बीच एकता और भाईचारे का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केवल एकता के माध्यम से ही वास्तविक प्रगति हासिल की जा सकती है। मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल को याद करते हुए उन्होंने कहा, लोगों ने मेरे कार्यकाल के दौरान वास्तविक प्रगति और विकास देखा। मेरे द्वारा स्वीकृत कई परियोजनाएं आज भी अधूरी हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 की वापसी के संबंध में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा किए गए वादों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ये वादे वास्तविकता पर आधारित नहीं हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, हम सभी अनुच्छेद 370 की वापसी चाहते हैं लेकिन हम भाजपा से कुछ भी उम्मीद नहीं कर सकते। यहां तक ​​कि कांग्रेस भी इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर बोलने में विफल रही। विधानसभा के माध्यम से अनुच्छेद 370 को बहाल करना संभव नहीं है लेकिन हम यह सुनिश्चित करने के लिए कानून पेश कर सकते हैं कि कोई भी बाहरी व्यक्ति हमारे क्षेत्र में जमीन या सुरक्षित नौकरियां न खरीद सके। यह अनुच्छेद 370 का सार था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें