पंजाब के पूर्व पुलिस अधिकारी की 1.29 करोड़ की संपत्ति कुर्क
नई दिल्ली, एजेंसी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब पुलिस के पूर्व सहायक महानिरीक्षक आशीष कपूर के खिलाफ जबरन वसूली मामले में 1.29 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई पीएमएलए के तहत की गई...

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को बताया कि एजेंसी ने पंजाब पुलिस के एक पूर्व अधिकारी के खिलाफ जारी जबरन वसूली मामले में आरोपी की 1.29 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। संघीय जांच एजेंसी ने एक बयान में बताया कि पुलिस के पूर्व सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) आशीष कपूर के खिलाफ यह कार्रवाई पीएमएलए के तहत की गई है। एजेंसी ने बताया कि इन संपत्तियों की कीमत 1.29 करोड़ रुपये है। धनशोधन का यह मामला पंजाब पुलिस की दो प्राथमिकियों पर आधारित है, जिसमें कपूर के खिलाफ दो व्यक्तियों से पुलिस हिरासत में और बाद में जेल में रहने के दौरान कथित तौर पर जबरन वसूली के आरोप लगे थे।
बयान के अनुसार, आरोप है कि अधिकारी ने आरोपियों और उनके परिवार के सदस्यों से नकदी और सोने के आभूषण लिए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।