District Cooperation Officer Issued Show Cause Notice for PACS and Rice Mill Investigation Lapses पैक्स व राईस मिल की जांच में बरती लापरवाही, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsDistrict Cooperation Officer Issued Show Cause Notice for PACS and Rice Mill Investigation Lapses

पैक्स व राईस मिल की जांच में बरती लापरवाही

मधेपुरा, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। पैक्स और राईस मिल की जांच में लापरवाही बरतने के मद्देनजर

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 17 May 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
पैक्स व राईस मिल की जांच में बरती लापरवाही

मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पैक्स और राईस मिल की जांच में लापरवाही बरतने के मद्देनजर जिला सहकारिता पदाधिकारी से शो कॉज मांगा गया है। शुक्रवार को डीएम तरनजोत सिह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर आपूर्ति, राज्य खाद्य निगम, सहकारिता, मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की गयी। कलेक्ट्रेट के न्यू एनआईसी भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में धान अधप्रिाप्ति (2024-25) में पैक्स और व्यापार मंडल में खरीद किए गए धान के विरुद्ध आपूर्ति किए गए सीएमआर की जानकारी ली गयी। समीक्षा के क्रम में अवशेष धान के सत्यापन के लिए पैक्स और राईस मिल की जांच कराने में लापरवाही का मामला सामने आया।

इसके लिए डीम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी से शो कॉज मांगने का नर्दिेश दिया। समीक्षा के क्रम में डीएम ने प्रखंडवार और पंचायतवार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति शिविर में राशन कार्ड बनावने के लिए लाभुकों से प्राप्त आवेदन पर चर्चा की गयी। बैठक में ससमय राशन कार्ड नर्गित करने, लंबित आधार सीडिंग ससमय पूर्ण करने, शत प्रतिशत लाभुकों का ई केवाईसी कार्यों का विभाग द्वारा नर्धिारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण करने का नर्दिेश दिया गया। ई केवाईसी में अपेक्षित प्रगति नहीं रहने के कारण बिहारीगंज, ग्वालपाड़ा, मुरलीगंज प्रखंड से शो कॉज मांगा गया। इसके अलावा संदग्धि राशन कार्डधारियों का सत्यापन कर अपात्र कार्डधारियों का राशन कार्ड रद्द करने, नियमित रूप से पीडीएस दुकान, टीपीडीएस गोदाम और सीएमआर गोदाम का नर्धिारित रोस्टर अनुरूप पीडीएस एप प्रकाश के माध्यम से निरीक्षण करने का नर्दिेश संबंधित पदाधिकाकारियों को दिया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शंकर शरण, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम मुकेश कुमार वश्विकर्मा, जिला सहकारिता पदाधिकारी शिवशंकर कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी माध्याह्न भोजन योजना, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, आपूर्ति निरीक्षक, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक, सीएमआर गोदाम प्रबंधक, सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।