Inauguration of New Three-Storey Building at Gauripur School for Enhanced Education ‘बेहतर शिक्षा देना शिक्षकों की जिम्मेदारी एमएलसी, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsInauguration of New Three-Storey Building at Gauripur School for Enhanced Education

‘बेहतर शिक्षा देना शिक्षकों की जिम्मेदारी एमएलसी

गौरीपुर के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को दो छात्रों के लिए नवनिर्मित तीन मंजिला भवन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एमएलसी अफाक अहमद ने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए यह भवन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 17 May 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
‘बेहतर शिक्षा देना शिक्षकों की जिम्मेदारी एमएलसी

सिकटा,एक संवाददाता। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, गौरीपुर में शुक्रवार को 2 छात्र-छात्राओं के लिए नवनिर्मित तीन मंजिला भवन का उदघाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एमएलसी अफाक अहमद, प्रखंड प्रमुख अजीत कुमार उर्फ मुन्ना सिंह,बीईओ संजय कुमार सिंह व प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव सह जिला प्रधान सचिव नागेंद्रनाथ शर्मा ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएम विजय कुमार प्रसाद ने की। समारोह को एमएलसी अफाक अहमद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए सरकार ने भव्य भवन का निर्माण कराया है तथा छात्रों के अनुपात में शिक्षक भी पदस्थापित कर दिए गए है।

अब शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि बेहतर वातावरण में छात्रों को शिक्षा दे। जिला प्रधान सचिव नागेंद्र नाथ शर्मा व बीईओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि यह विद्यालय के अपग्रेटेड होने के बाद से भवनहीनता से जूझ रहा था। जिसे लेकर सरकार ने 2.1 करोड़ की लागत से भव्य तीन मंजिला भवन का निर्माण किया गया है। जिसमें कक्षा संचालन के लिए बारह कमरा,एक स्मार्ट क्लास,एक सभागार व एक कार्यालय कक्ष का निर्माण हुआ है। जिसमें वर्ग नौ से बारह तक के सैकड़ों छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं के स्वागत गान से की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।