मिट्टी से भरे डंपर की चपेट में आने से बाल-बाल बचे बच्चे, हंगामा
Bagpat News - महावतपुर गांव में खेल रहे बच्चों को मिट्टी से भरे डंपर से बाल-बाल बचने का मौका मिला। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर तालाब की खुदाई मानक के अनुसार न करने का आरोप लगाया है। गांव में पिछले कई महीनों से खुदाई का...

महावतपुर गांव में शुक्रवार को गली में खेल रहे बच्चे वहां से गुजर रहे मिट्टी से भरे डंपर की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। इसको लेकर सूचना पर पहुंचे ग्रामीण ने हंगामा किया और ठेकेदार पर मानक के अनुरूप तालाब की खुदाई न किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछलें कई माह से तालाब खुदाई का कार्य चल रहा है। खुदाई का कार्य 10 से 15 फीट तक होना था। आरोप लगाया कि संबंधित ठेकेदार मानक के अनुरूप तालाब की खुदाई नहीं कर रहा है। अब तक 40 फुट से अधिक गहरा तालाब खोदा जा चुका है।
रोजाना गांव के अंदर से मिट्टी से भरे डंपर गुजरते हैं। सुबह भी गली में खेलने वाले बच्चे मिट्टी से भरे डंपर की चपेट में आने से बाल बाल बचे। दिनभर गांव की गलियों से मिट्टी से भरे डंपर गुजरते हैं, जिसे हादसे की आशंका बनी रहती है। आरोप लगाया कि तालाब की मिट्टी से निजी प्लाट का भराव कर जा रहा है और ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस संबंध में ग्राम सचिव, बीडीओ सहित आला अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। कार्रवाई की मांग करने वालों में अजय तोमर, महिपाल, सुरेंद्र जगदीश, धर्मपाल, आजाद, जयवीर, प्रवीण आदि शामिल रहे। कोट- इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है। बीडीओ से बात कर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। - मनीष कुमार यादव, एसडीएम बड़ौत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।