Tragic Death Due to Electric Shock in Mahmadpur Village महमदपुर में करंट लगने से युवक की मौत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTragic Death Due to Electric Shock in Mahmadpur Village

महमदपुर में करंट लगने से युवक की मौत

बाजपट्टी के महमदपुर गांव में शुक्रवार को करंट लगने से बिंदेश्वर मंडल (45 वर्ष) की मौत हो गई। वह पेड़ की छांव में बैठा था, तभी एक नंगे तार के संपर्क में आ गया। स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 17 May 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
महमदपुर में करंट लगने से युवक की मौत

बाजपट्टी। पचड़ा निमाही पंचायत के महमदपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। मृतक की पहचान उसी गांव के वार्ड संख्या छह निवासी बिंदेश्वर मंडल (45 वर्ष) के रूप में की गई है। बिंदेश्वर मंडल दोपहर में गर्मी से बचने के लिए घर के पास ही पेड़ की छांव में गया। वहीं, रास्ते में ट्रांसफर्मर के पास लटके एक नंगा तार के संपर्क में आ गया। नंगे तार के संपर्क में आता देखकर स्थानीय लोग मौके पर दौड़े। हल्ला होने पर लाइट कटवाया गया। हालांकि जबतक लाइट कटी व उसे तार से अलग किया गया।

तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बिंदेश्वर के मौत से चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। वही पीड़ित परिवार पर जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गई है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।