Baghpat District Strengthens Panchayati Raj with Digital Model Secretariats मॉडल बनाने को दस पंचायत सचिवालय का हुआ चयन, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsBaghpat District Strengthens Panchayati Raj with Digital Model Secretariats

मॉडल बनाने को दस पंचायत सचिवालय का हुआ चयन

Bagpat News - बागपत जिले ने पंचायतों को डिजिटल और प्रशासनिक रूप से मजबूत बनाने के लिए 10 ग्राम पंचायत सचिवालयों को मॉडल के रूप में चुना है। ये सचिवालय पूरी तरह से सक्रिय हैं और अन्य ग्रामों के लिए प्रेरणास्रोत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 17 May 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
मॉडल बनाने को दस पंचायत सचिवालय का हुआ चयन

पंचायतों को डिजिटल और प्रशासनिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बागपत जिले ने 10 ग्राम पंचायत सचिवालयों को मॉडल के रूप में चयनित कर उनकी विस्तृत सूची मेरठ मंडल कार्यालय को भेज दी है। यह सूची उपनिदेशक पंचायत मेरठ मण्डल, मेरठ के निर्देशानुसार तैयार की गई है। दरअसल, उपनिदेशक के कार्यालय से 27 मार्च को जारी पत्र में निर्देश दिया गया था कि सभी जिलों से ऐसी दस ग्राम पंचायतों की सूची उपलब्ध कराई जाए, जिनके पंचायत सचिवालय पूरी तरह से सक्रिय हों और अन्य ग्रामों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकें। इसके अनुपालन में डीपीआरओ अरुण अत्री द्वारा चयनित ग्राम पंचायतों में बागपत ब्लॉक की अहेड़ा, बिनाली ब्लॉक की सिरसली, बिनौली ब्लॉक की मौजिजाबाद नांगल व आजमपुर मुलसम, बिनौली की हजुराबाद गढ़ी, छपरौली की हेवा व शेरपुर, खेकड़ा की घिटोरा और फखरपुर मोहम्मद शाहपुर तथा पिलाना ब्लॉक की सिंघावली अहीर शामिल हैं।

डीपीआरओ ने बताया कि यह पहल राज्य सरकार की आर.जी.एस.ए. योजना के तहत की जा रही है, ताकि स्थानीय शासन व्यवस्था को मजबूत बनाया जा सके। इन मॉडल पंचायत सचिवालयों की कार्यप्रणाली अन्य पंचायतों के लिए अनुकरणीय उदाहरण बनेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।