क्राइम ब्रांच ने दो ड्रग तस्कर दबोचे
दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है

नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्करी में लिप्त दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपियों पर चार-चार आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है। इनके कब्जे से पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में अमित और रोहित कुमार शामिल हैं। आरोपी अमित नंद नगरी का निवासी है। उसके पास से पुलिस ने 278 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जबकि गाजियाबाद निवासी रोहित कुमार के पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि ड्रग सप्लायर रोहित वजीराबाद इलाके में आउटर रिंग रोड पर आने वाला है।
सूचना के आधार टीम ने रोहित कुमार दबोचा लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने अमित को भी गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।