वित्त-स्वास्थ्य समेत कई विभागों के प्रमुखों का तबादला
दिल्ली सरकार के प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई प्रमुख विभागों के सचिवों का तबादला किया है, जिसमें वित्त, स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसे विभाग शामिल हैं। कई अधिकारी...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार के प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के कई प्रमुख विभागों के सचिवों का दिल्ली से बाहर तबादला कर दिया है। इनमें कई अफसर लंबे समय से राजधानी में तैनात थे। जिन आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है उनमें वित्त, स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसे अहम विभाग के प्रधान सचिव भी शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, दिल्ली सरकार के वित्त सचिव आशीष चंद्र वर्मा का जम्मू-कश्मीर तबादला किया गया है। इसके अलावा पर्यावरण सचिव अनिल कुमार सिंह, सतर्कता विभाग के सचिव सुधीर कुमार, समाज कल्याण विभाग के सचिव विनोद कावले, महिला एवं बाल विकास विभाग की चंचल यादव और स्वास्थ्य सचिव एसबी दीपक कुमार का भी तबादला किया गया है।
डीटीसी के प्रबंध निदेशक सचिन शिंदे का भी स्थानांतरण हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, दूसरे राज्यों में तैनात कई अफसरों को वापस दिल्ली बुलाया जा रहा है। इनमें कई ऐसे अधिकारी हैं, जो पहले भी यहां सेवाएं दे चुके हैं। इनमें आईएएस अरुण कुमार मिश्रा, दिलराज कौर और विजय कुमार बिधूड़ी प्रमुख हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।