Dedicated Cargo Train to Boost Trade Between Tripura Assam Delhi and Punjab अगरतला-लुधियाना तक विशेष पार्सल कार्गो ट्रेन चलेगी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDedicated Cargo Train to Boost Trade Between Tripura Assam Delhi and Punjab

अगरतला-लुधियाना तक विशेष पार्सल कार्गो ट्रेन चलेगी

यह ट्रेन त्रिपुरा, असम, दिल्ली और पंजाब को जोड़कर उद्योग-व्यापार में करेगी इजाफा यह

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
अगरतला-लुधियाना तक विशेष पार्सल कार्गो ट्रेन चलेगी

यह ट्रेन त्रिपुरा, असम, दिल्ली और पंजाब को जोड़कर उद्योग-व्यापार में करेगी इजाफा यह समर्पित कार्गो ट्रेन एक माह में चार फेरे लगाएगी रेलवे का दावा इससे 198 करोड़ का राजस्व मिलेगा नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार ने बंग्लादेश बॉर्डर से सटे त्रिपुरा की राजधानी अगरताला से लुधियाना (पंजाब) वाया दिल्ली के बीच एक समर्पित पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन (पीसीईटी) चलाने का फैसला किया है। इसका मकसद पूर्वोत्तर के राज्यों में उद्योग-व्यापार को बढ़ावा देना है। इससे स्थानीय उत्पाद देश के अन्य हिस्सों तक तेजी व आसानी से पहुंच सकेंगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पीसीईटी सप्ताह में एक दिन चलेगी।

यह अगरतला (त्रिपुरा), गुवाहाटी (असम), दिल्ली, लुधियाना (पंजाब) को जोड़ेगी। यह समर्पित कार्गो ट्रेन एक माह में चार फेरे लगाएगी। रेलवे का दावा है कि इससे 198 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। उन्होंने बताया कि अगरतला से पहली ट्रेन को 364 टन की शुरुआती वहन क्षमता के साथ रवाना किया गया था, जिसे उत्पादों की मात्रा के आधार पर छह महीने बाद 484 टन तक बढ़ाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन 90 घंटे में 2 हजार 768 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस सहयोग का उद्देश्य कार्गो परिवहन में सुधार करना, ग्रीन लॉजस्टिक्सि और वित्तीय मजबूती को बढ़ाना तथा भविष्य की परियोजनाओं को समर्थन देना है। उन्होंने कहा कि कार्गो ट्रेन अगरतला से लुधियाना तक चाय, बांस, प्लास्टिक के दाने, मच्छर भगाने वाली दवा और कुछ एफएमसीजी उत्पाद लेकर जाएगी। यह लुधियाना-दिल्ली-गुवाहाटी-अगरतला से एफएमसीजी, साइकिल, होजरी उत्पाद, इलेक्ट्रॉनक्सि आइटम, व्हाइट गुड्स, जूते, उपभोग्य वस्तुएं और सैनिटरी आइटम लाएगी। यह सेवा पूर्वोत्तर क्षेत्र को व्यापक राष्ट्रीय बाजारों के साथ एकीकृत करने में एक प्रमुख मील का पत्थर साबित होगी। यह स्थानीय उत्पादकों, विशेष रूप से कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में नए लॉजस्टिक्सि अवसर प्रदान करेगी। इसका उद्देश्य विशेष रूप से उत्तर भारत के दूरदराज के बाजारों में खराब होने वाली और वाणज्यिकि वस्तुओं के कुशल परिवहन की सुविधा प्रदान करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।