Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCristiano Ronaldo Misses Penalty Al Nassr Exits Kings Cup After 1-0 Loss to Al Taawoun

खेल : फुटबॉल - रोनाल्डो पेनाल्टी चूके, अल नस्र की टीम किंग्स कप से बाहर

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अल तावौन के खिलाफ किंग्स कप के मैच में पेनाल्टी चूक जाने के बाद अल नस्र को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। यह हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर देती है। रोनाल्डो ने इससे पहले 18...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Oct 2024 04:21 PM
share Share
Follow Us on

फुटबॉल डायरी : क्रिस्टियानो की टीम को अल तावौन ने 1-0 से शिकस्त दी, इससे पहले अल नस्र के लिए 18 पेनाल्टी को गोल में बदल चुके रोनाल्डो पेनाल्टी चूके, अल नस्र की टीम किंग्स कप से बाहर

रियाद (सऊदी अरब), एजेंसी। ऐसा बहुत कम ही होता है लेकिन बदकिस्मती से मंगलवार को क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ हो गया। पुर्तगाल का यह दिग्गज खिलाड़ी पेनाल्टी पर गोल करने से चूक गया जिससे उनकी टीम अल नस्र को किंग्स कप के राउंड ऑफ 16 चरण के मैच में हार का सामना करना पड़ा और टीम सऊदी अरब के घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

ऊपर से निकल गई किक : यह पेनाल्टी दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में मिली थी। लेकिन 39 साल के रोनाल्डो की किक गोल बार के ऊपर से निकल गई। इससे अल नस्र की टीम को अल तावौन ने 1-0 से शिकस्त दे दी। पांच बार के बैलन डि ऑर विजेता रोनाल्डो ने लगभग दो साल पहले अल नस्र के साथ अनुबंध किया था लेकिन वह अभी तक कोई बड़ी ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं।

सऊदी अरब की प्रमुख नॉकआउट प्रतियोगिता के अल तावौन ने 20 मिनट शेष रहते हुए वलीद अल अहमद के हेडर पर किए गए गोल की मदद से बढ़त बना ली। अल अहमद की 95वें मिनट में की गई गलती से अल नस्र को पेनाल्टी मिली थी। रोनाल्डो ने अपनी टीम की तरफ से इससे पहले जो 18 पेनाल्टी ली थीं, उन सभी को उन्होंने गोल में बदला था लेकिन इस बार उनका शॉट लक्ष्य से भटक गया। उनकी यह चूक टीम को महंगी पड़ी।

फिर भी मेसी से बेहतर

हालांकि रोनाल्डो मंगलवार के मुकाबले में पेनाल्टी चूक गए लेकिन अगर उनकी तुलना दिग्गज लियोनेल मेसी के साथ की जाए तो पेनाल्टी को गोल में बदलने में क्रिस्टियानो बेहतर हैं। मैसिवरोनाल्डो डॉट एप के अनुसार, पेनाल्टी को गोल में बदलने में मेसी उनसे पिछड़े हुए हैं।

एक नजर

168 पेनाल्टी मिली रोनाल्डो को

31 पर नहीं कर सके गोल : 85 फीसदी गोल प्रतिशत

140 पेनाल्टी मिली मेसी को

31 पर नहीं कर सके गोल : 78 फीसदी गोल प्रतिशत

-हालांकि उनके समकक्ष रॉबर्ट लेवांडोवस्की 91 फीसदी के साथ इसमें सबसे आगे हैं जबकि उनके पीछे हैरी केन 86 प्रतिशत के साथ हैं।

इंग्लिश लीग कप : ब्रेंटफोर्ड और साउथम्प्टन क्वार्टर फाइनल में

लंदन। प्रीमियर लीग की टीमें ब्रेंटफोर्ड और साउथम्प्टन ने दूसरी श्रेणी की टीमों को हराकर इंग्लिश लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ब्रेंटफोर्ड ने निर्धारित समय तक मैच 1-1 से बराबरी पर रहने के बाद शेफील्ड वेडनसडे को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया।

एक अन्य मैच में जेम्स ब्री के 88वें मिनट में किए गए निर्णायक गोल की मदद से साउथम्प्टन ने स्टोक को 3-2 से पराजित किया। साउथम्प्टन प्रीमियर लीग में आखिरी स्थान पर चल रहा है लेकिन लीग कप में उसका प्रदर्शन संतोषजनक रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें