Court Lifts Travel Ban on Ex-Husband s Parents in Divorce Case तलाक के बाद मुआवजे को छोड़कर अन्य शर्तें उचित नहीं : कोर्ट, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCourt Lifts Travel Ban on Ex-Husband s Parents in Divorce Case

तलाक के बाद मुआवजे को छोड़कर अन्य शर्तें उचित नहीं : कोर्ट

रोहिणी जिला अदालत ने एक तलाकशुदा जोड़े के मामले में पति के माता-पिता पर लगी विदेश यात्रा की पाबंदी हटा दी है। अदालत ने कहा कि तलाक के बाद घरेलू हिंसा की याचिका में मुआवजे को छोड़कर कोई अन्य राहत नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
तलाक के बाद मुआवजे को छोड़कर अन्य शर्तें उचित नहीं : कोर्ट

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। रोहिणी जिला अदालत ने एक तलाकशुदा जोड़े के मामले में पति के माता-पिता पर लगी विदेश यात्रा की पाबंदी को हटा दिया है। अदालत ने कहा कि तलाक के बाद घरेलू हिंसा की याचिका में मुआवजे को छोड़कर कोई अन्य राहत नहीं दी जा सकती। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विक्रम की अदालत ने यह आदेश पति के माता-पिता की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। याचिका में उन्होंने महिला अदालत के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उन्हें अदालत की पूर्व अनुमति के बिना विदेश यात्रा नहीं करने का निर्देश दिया गया था। साथ ही यात्रा कार्यक्रम और अन्य विवरण प्रस्तुत करने को भी कहा गया था।

माता-पिता की ओर से पेश अधिवक्ता प्रशांत दीवान ने दलील दी कि पत्नी ने एकपक्षीय रूप से तलाक ले लिया है। ऐसे में विदेश यात्रा पर शर्तें लगाना अनुचित है। अदालत ने कहा कि शिकायतकर्ता के वकील ने तलाक को लेकर कोई विवाद नहीं किया, जिसकी प्रति रिकार्ड पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।