मिस वर्ल्ड प्रतिभागियों के पैर धुलवाने के वीडियो पर मचा बवाल
शब्द : 263 ----------- -भाजपा व बीआरएस ने तेलंगाना की महिलाओं का अपमान बताया

शब्द : 263 ----------- -भाजपा व बीआरएस ने तेलंगाना की महिलाओं का अपमान बताया -सरकार ने दिया अतिथि देवो भव: की संस्कृति का हवाला हैदराबाद, एजेंसी रामप्पा मंदिर में कुछ महिलाओं द्वारा मिस वर्ल्ड प्रतिभागियों के पैर धुलवाने में मदद करने का वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा व बीआरएस ने इसे तेलंगाना की महिलाओं का अपमान करार दिया है। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की प्रतिभागी बुधवार को परंपरागत साड़ी में रामप्पा मंदिर गईं थीं। मंदिर में प्रवेश से पहले उन सभी के पैर धुलवाए गए थे जिसमें कुछ स्थानीय महिलाओं ने उनकी मदद की थी। इससे संबंधित एक वीडियो सामने आने के बाद उस पर विवाद खड़ा हो गया है।
वीडियो पर बीआरएस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में इसे एक भयावह घटना बताते हुए कहा कि स्थानीय दलित, आदिवासी व आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को विदेशी मिस वर्ल्ड प्रतिभागियों के पैर धोने व पोंछने के लिए बाध्य किया गया। इससे पूरे प्रदेश में आक्रोश है और राज्य के आत्म-सम्मान को ठेस पहुंची है। बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो को दोबारा पोस्ट करते हुए घटना के लिए मुख्यमंत्री की आलोचना की। तेलंगाना भाजपा प्रमुख व केंद्रीय मंत्री जी.किशन रेड्डी ने भी ‘एक्स पोस्ट पर कर कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने महिलाओं के आत्म-सम्मान व गरिमा को रौंद दिया है। वहीं इन आलोचनाओं के जवाब में प्रदेश सरकार ने ‘एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अतिथि देवो भव: के भाव के तहत यह वह परंपरा है जिसका हम पालन करते हैं जिसमें अंतरराष्ट्रीय अतिथियों को सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।