ऑपरेशन सिंदूर:: सीसीपीए ने ई- कॉमर्स को पाकिस्तानी झंडे वाले सामान को हटाने के निर्देश दिए
केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने अमेजन और फ्लिपकार्ट को पाकिस्तानी झंडे वाले सामान को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने का निर्देश दिया है। सीसीपीए ने संबंधित कंपनियों को चेतावनी दी है कि इस...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने अमेजन और फ्लिपकार्ट सहित कई ई-कॉमर्स कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म से पाकिस्तानी झंडे वाला सामान हटाने का निर्देश दिया है। सीसीपीए ने यूबाय इंडिया, ईटीसी, द फ्लैग कंपनी और द फ्लैग कॉरपोरेशन को नोटिस भेजकर कहा कि पाकिस्तानी झंडे और संबंधित सामान की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि इस तरह की असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को इस तरह की सभी सामग्री को तुरंत हटाने और राष्ट्रीय कानूनों का पालन करने का निर्देश दिया जाता है।
............
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।