पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल बीएसएफ जवान शहीद
बीएसएफ जवान दीपक चिमंगखम रविवार को पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हो गए। वे शनिवार को आरएसपुरा सेक्टर में घायल हुए थे और अस्पताल में भर्ती थे। बीएसएफ ने उनके सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया। शहीद जवान का...

नई दिल्ली, एजेंसी। पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल बीएसएफ जवान दीपक चिमंगखम रविवार को शहीद हो गए। आरएसपुरा सेक्टर में शनिवार को सीमापार से हुई गोलाबारी में घायल हुए आठ बीएसएफ जवानों में कांस्टेबल दीपक चिमंगाखम भी शामिल थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीएसएफ जम्मू ने एक्स पोस्ट में कहा, हम राष्ट्र की सेवा में बीएसएफ के बहादुर कांस्टेबल चिमंगखम द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। 10 मई को आरएसपुरा सेक्टर में सीमापार से गोलीबारी के दौरान वे घायल हो गए थे। 11 मई को वे शहीद हो गए। बीएसएफ के महानिदेशक और अन्य अधिकारियों ने शहीद जवान के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
बीएसएफ ने कहा, शहीद जवान का पूरे सम्मान के साथ पुष्पांजलि समारोह सोमवार को फ्रंटियर मुख्यालय जम्मू में होगा। भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिनों से चल रही भीषण झड़पों में मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।