Bollywood Drug Trafficking Nigerian National and Accomplice Arrested with MDMA ड्रग्स तस्करी के मामले में विदेशी नागरिक गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBollywood Drug Trafficking Nigerian National and Accomplice Arrested with MDMA

ड्रग्स तस्करी के मामले में विदेशी नागरिक गिरफ्तार

26 अप्रैल को दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने नाइजीरियाई नागरिक पैट्रिक और उसके सहयोगी शशिकांत को ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया। उनके पास से 30 लाख रुपये की 354 ग्राम एमडीएमए...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
ड्रग्स तस्करी के मामले में विदेशी नागरिक गिरफ्तार

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। बॉलीवुड फिल्मों में नामी अभिनेताओं के साथ काम कर चुके विदेशी नागरिक और उसके सहयोगी को दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने ड्रग्स तस्करी के मामले में 26 अप्रैल को गिरफ्तार किया है। आरोपी नाइजीरियाई नागरिक पैट्रिक और शशिकांत रविंद्र प्रभु दिल्ली-एनसीआर में एमडीएमए टैबलेट की आपूर्ति करते हैं। आरोपियों के पास से 30 लाख रुपये की 354 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स (एमडीएमए की कुल 769 एक्सटीसी गोलियां) और एक स्कूटी बरामद की गई है। पुलिस आरोपियों को ड्रग्स सप्लाई करने वालों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि एएटीएस टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर रामकुमार की टीम को सूचना मिली थी कि 26 अप्रैल को दो तस्कर आने बड़ी मात्रा में ड्रग्स लेकर आने वाले हैं। पुलिस टीम ने महिपालपुर में ई-2 कट के पास ट्रेप लगाकर आरोपी पैट्रिक और शिशकांत को गिरफ्तार कर लिया।

पार्टियों में पहुंचाते थे ड्रग्स

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पार्टियों में ड्रग्स पहुंचाने का काम करते थे। पैट्रिक 2008 में बिजनेस वीजा लेकर भारत आया था। यहां आकर बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ काम किया। इस दौरान वह नशा करने लगा। 2019 में उसके पास से हेरोइन बरामद हुई थी। तीन साल जेल में रहने के दौरान उसकी मुलाकात ड्रग सप्लायरों से हुई। बाहर आने के बाद वह ड्रग्स तस्करी करने लगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।