BJP Secures Massive Victory in Assam Panchayat Elections असम पंचायत चुनाव में भाजपा को भारी जीत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBJP Secures Massive Victory in Assam Panchayat Elections

असम पंचायत चुनाव में भाजपा को भारी जीत

भाजपा ने असम के पंचायत चुनावों में 397 जिला परिषद सीटों में से 219 और 2,192 आंचलिक पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में से 901 सीटें जीतीं। कांग्रेस ने 271 सीटें जीतीं, जबकि अन्य दलों ने मिलकर 197 सीटें...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
असम पंचायत चुनाव में भाजपा को भारी जीत

गुवाहाटी, एजेंसी। भाजपा ने मंगलवार को असम के पंचायत चुनावों में भारी जीत दर्ज की। 397 जिला परिषद सीट में से 219 और 2,192 आंचलिक पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में से 901 पर जीत दर्ज की। असम राज्य निर्वाचन आयोग (एएसईसी) के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा को आंचलिक पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में 901 सीट मिलीं, जबकि उसके सहयोगी असम गण परिषद ने अब तक 147 सीटों पर जीत दर्ज की है। विपक्षी दल कांग्रेस ने 271 सीट हासिल कीं, जबकि एआईयूडीएफ ने 33, रायजोर दल ने आठ, तृणमूल कांग्रेस ने तीन, असम जातीय परिषद ने दो, आम आदमी पार्टी ने एक और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 117 सीटें जीतीं।

एएसईसी के आंकड़ों के अनुसार, जिला परिषद में भाजपा ने 219 सीट जीतीं, जबकि उसके सहयोगी असम गण परिषद ने 23 सीट जीतीं। वहीं, कांग्रेस ने 37 सीट जीतीं, जबकि एआईयूडीएफ को तीन, रायजोर दल को एक और निर्दलीयों को 10 सीटें मिलीं। निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद पहली बार असम के 27 जिलों में दो और सात मई को पंचायत चुनाव हुए। असम राज्य निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मतगणना अब समाप्त हो गई है। फिलहाल हम परिणाम संकलित कर रहे हैं। हालांकि, दो जिलों से अंतिम आंकड़े अभी प्राप्त होने बाकी हैं। ----- प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह का कोट एनडीए के विकास एजेंडे को स्पष्ट समर्थन देने के लिए असम के लोगों का आभार। असम के विकास को बढ़ावा देने के हमारे प्रयास पूरे जोश के साथ जारी रहेंगे। मैं एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं की सराहना करना चाहता हूं, जिन्होंने लोगों के बीच जाकर काम किया और हमारे विकास एजेंडे को प्रभावी ढंग से उन तक पहुंचाया। - नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री -- पंचायत चुनाव 2025 में एनडीए को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए असम के लोगों का आभार। यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन-केंद्रित नीतियों का समर्थन है, जो असम में शांति और समृद्धि का एक नया युग लेकर आई हैं। - अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।