Senior BJP Leader Gulfaam Singh Yadav Murder Case Accused Dharmveer Surrenders in Court एक लाख का इनामी धर्मवीर उर्फ धम्मा ने बदायूं कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSenior BJP Leader Gulfaam Singh Yadav Murder Case Accused Dharmveer Surrenders in Court

एक लाख का इनामी धर्मवीर उर्फ धम्मा ने बदायूं कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

Sambhal News - भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या के मामले में एक लाख रुपये का इनामी आरोपी धर्मवीर उर्फ धम्मा ने बदायूं कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। 10 मार्च को हुई इस हत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 14 May 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
एक लाख का इनामी धर्मवीर उर्फ धम्मा ने बदायूं कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या के सनसनीखेज मामले में एक लाख रुपये के इनामी आरोपी धर्मवीर उर्फ धम्मा ने आखिरकार बदायूं कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। यह आत्मसमर्पण पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है, जो लंबे समय से आरोपी की तलाश में लगी थी। गौरतलब है कि बीते 10 मार्च को दबथरा हिंमचल गांव में गुलफाम सिंह की तीन लोगों ने घेर में आराम करते समय पेट में जहरीला इंजेक्शन घोंपकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। दिव्य प्रकाश यादव द्वारा ब्लॉक प्रमुख रवि यादव, महेश यादव समेत चार नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

पुलिस ने पहले ही छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जांच के दौरान दो और नाम, धर्मवीर उर्फ धम्मा निवासी मैढ़ोली और नेमपाल निवासी ढड़वारा सामने आए, जो फरार चल रहे थे। दोनों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। नेमपाल ने पहले ही 19 अप्रैल को पुराने चोरी के एक मुकद्दमे में कोर्ट में पेश होकर आत्मसमर्पण कर दिया था। अब, धर्मवीर उर्फ धम्मा ने भी डकैती के एक पुराने मुकद्दमे में सोमवार को बदायूं कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सीओ दीपक तिवारी ने बताया कि धर्मवीर उर्फ धम्मा, जो हत्या में वांछित था और डकैती के एक पुराने मामले में वॉरंटी अभियुक्त था। जिसने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। अब मामले में कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।” इस आत्मसमर्पण के साथ ही भाजपा नेता की हत्या से जुड़े सभी मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी/पकड़ की दिशा में प्रशासन ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है, और अब न्याय की प्रक्रिया और तेजी से आगे बढ़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।