घर के सामने कूड़ा डालने से मना करने पर मारपीट, जान से मारने की दी धमकी
Rampur News - भूबरा मुस्तेहकम गांव के मझरा मिलक भूबरी में कूड़ा डालने से मना करने पर मारपीट हुई। पीड़ित मक्खन सिंह ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कुछ लोग उसके घर के सामने घूर डालने आए, जिसका...

क्षेत्र के गांव भूबरा मुस्तेहकम के मझरा मिलक भूबरी में मंगलवार को घर के सामने कूड़ा डालने से मना करने पर मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने चौकी पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव मिलक भूबरी निवासी मक्खन सिंह ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ लोग जबरन उसके घर के सामने घूर डालते हैं। विरोध करने पर मारपीट और गाली-गलौज पर उतारू हो जाते हैं। मंगलवार को गांव निवासी युवक की पत्नी घूर डालने आई थी। घूर डालने का विरोध किया तब उसका पति आ गया और मारपीट करने लगा।
पीड़ित ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।