दिल्लीवालों के लिए गुड न्यूज, पानी के बकाया बिल पर माफ हो सकता है जुर्माना
दिल्ली सरकार पानी के बकाया बिलों में लगने वाले लेट पेमेंट सरचार्ज (एलपीएससी) के साथ उस पर लगने वाले जुर्माने से 100 फीसदी तक राहत दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने फिलहाल एलपीएससी को लेकर जल बोर्ड से जानकारी मांगी है।

दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर है। सरकार पानी के बकाया बिलों में लगने वाले लेट पेमेंट सरचार्ज के साथ उस पर लगने वाले जुर्माने से 100 फीसदी तक राहत दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने फिलहाल एलपीएससी (लेट पेमेंट सरचार्ज) को लेकर जल बोर्ड से जानकारी मांगी है। ऐसे कितने उपभोक्ता हैं जिन्होंने लंबे समय से पानी का बिल जमा नहीं किया है।
बता दें कि, दिल्ली में वर्तमान में 28 लाख 99 हजार 615 पानी के कनेक्शन हैं। इसमें घरेलू और व्यावसायिक, दोनों तरह के कनेक्शन शामिल हैं। इसमें 18.54 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं जो 20 हजार लीटर प्रतिमाह निशुल्क जल योजना का लाभ ले रहे हैं। मतलब उनका पानी का बिल शून्य आता है। बाकी बचे करीब 11 लाख उपभोक्ताओं में से 4.22 लाख ने, बीते एक साल से एक बार भी पानी का बिल नहीं भरा है। इस कारण उस पर लगने वाले लेट पेमेंट सरचार्ज की वजह से उनका बिल लाखों में पहुंच गया है।
सूत्रों के अनुसार, पानी के बकाया बिल पर सरकार लेट पेमेंट सरचार्ज और जुर्माने की राशि पर 100 फीसदी तक छूट देने की योजना पर विचार कर रही है। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा संपत्ति श्रेणी ए से लेकर एच के बीच, उसके मूल बिल पर भी किसी-किसी श्रेणी में 50 फीसदी तक की राहत दे सकती है।
इसलिए बढ़ गई संख्या : बड़ी संख्या में पानी के बिल जमा नहीं होने का कारण पिछली सरकार में वन टाइम सेंटलमेंट योजना को बताया जा रहा है। पिछली सरकार ने लोगों को आश्वासन दिया था कि वह वन टाइम सेंटलमेंट योजना लाकर पानी के बिलों को माफ कर देगी। सरकार ने खुद मान लिया था कि पानी के गलत बिल भेजे जा रहे हैं। इसके बाद बिल जमा नहीं करने वालों की संख्या बढ़ती चली गई।