वाहन की टक्कर से बाइक खंभे में घुसी, युवक की मौत
Firozabad News - मंगलवार प्रातः थाना जसराना के सिकंदरपुर के समीप एक वाहन की रगड़ से बाइक असंतुलित होकर पोल से टकरा गई। बाइक सवार 19 वर्षीय हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने घर से जसराना जा रहा था। पुलिस ने शव का...

थाना जसराना के सिकंदरपुर के समीप मंगलवार प्रातः वाहन की रगड़ से एक बाइक असंतुलित होकर पोल से टकरा गई। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। अल्लापुर निवासी 19 वर्षीय हर्ष पुत्र विवेक कुमार मंगलवार प्रातः बाइक पर सवार होकर अपने घर से जसराना जा रहा था। उसी दौरान सिकंदरपुर के समीप किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक असंतुलित होकर पोल से जा टकराई। जिससे बाइक पर सवार हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहा काफी लोग एकत्रित हो गए। पता चलते ही परिजन वहा पहुंचे।
परिजनों में शव को देख कोहराम मच गया। वह लोग रोने लगे। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। युवक कक्षा 11 का छात्र था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।