Uttar Pradesh Power Corporation Employees Union Plans Major Protest on May 15 15 में को शक्ति भवन पर सत्याग्रह करेंगे कर्मचारी, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsUttar Pradesh Power Corporation Employees Union Plans Major Protest on May 15

15 में को शक्ति भवन पर सत्याग्रह करेंगे कर्मचारी

Lakhimpur-khiri News - उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन निविदा, संविदा कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा है। संघ ने चेतावनी दी है कि 15 मई को लखनऊ के शक्ति भवन पर सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 14 May 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
15 में को शक्ति भवन पर सत्याग्रह करेंगे कर्मचारी

गोला गोकर्णनाथ। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन निविदा, संविदा कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा है। चेतावनी दी गई है कि 15 मई को लखनऊ के शक्ति भवन पर सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा। संघ के डिवीजन अध्यक्ष विकास कटियार का कहना है कि उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन एवं इसके सहयोगी निगमों द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों का कार्य के अनुरूप अनुबंध न करने, वेतन भुगतान में भेदभाव करने, वेतन रुपया 18000 निर्धारित न करने, कर्मचारियों कि छंटनी करने, मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस न लेने, 85 वर्ष की आयु में कर्मचारियों को कार्य से हटाने, संसाधन दिए बिना फेसियल एटेंडेंस लगाने का दबाव बनाने, घायल कर्मचारियों का कैशलैस इलाज कराने, ईपीएफ घोटाले कि जांच न कराने आदि ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ द्वारा 15 मई को सुबह 10 बजे से शक्ति भवन लखनऊ पर विशाल सत्याग्रह सत्याग्रह किया जाएगा।

जिसमें प्रदेश के भिन्न-भिन्न जिलों के बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा भाग लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।