Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Kejriwal will take oath as Punjab CM on 9th; Why did Parvesh Verma say this?

केजरीवाल 9 तारीख को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे; प्रवेश वर्मा ने ऐसा क्यों कहा?

  • प्रवेश वर्मा ने कहा, पंजाब के 30 MLA मेरी सीट पर घूम रहे हैं, एक-एक पोलिंग बूथ पर घूम रहे हैं कि भैया केजरीवाल को जिता दो वरना यह आके मेरे यहां पर मुख्यमंत्री बन जाएगा।

Sourabh Jain एएनआई, नई दिल्लीTue, 14 Jan 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on

भाजपा नेता और नई दिल्ली सीट से पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा का कहना है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली का चुनाव हार रहे हैं और 9 तारीख को वे पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे ने यह बात एएनआई को दिए इंटरव्यू में कही। केजरीवाल पर हमला बोलते हुए प्रवेश ने कहा कि जो आदमी आतिशी को अपनी चेयर पर नहीं बैठने दे सकता, वो उसे अपने घर में कैसे घुसने देगा। इसलिए उसने आतिशी जी को घर में नहीं घुसने दिया।

केजरीवाल पर अपना हमला जारी रखते हुए प्रवेश ने इंटरव्यू में कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने खुद ही बोला कि आतिशी टेम्प्रेरी मुख्यमंत्री हैं। एक और इंट्रेस्टिंग बात मैं आपको बताता हूं, 8 फरवरी को केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं और 9 तारीख को वह पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और वहां से भगवंत मान को हटा रहे हैं। इसलिए इसी डर से भगवंत मान ने मेरी सीट पर पंजाब से अपने 30 MLA भेज दिए हैं।'

आगे उन्होंने कहा, 'पंजाब के 30 MLA मेरी सीट पर घूम रहे हैं, एक-एक पोलिंग बूथ पर घूम रहे हैं कि भैया केजरीवाल को जिता दो वरना यह आके मेरे यहां पर मुख्यमंत्री बन जाएगा। मेरे खिलाफ में 30 MLA पंजाब से आकर प्रचार कर रहे हैं, कि भैया इसे जिता दो वरना ये मेरी कुर्सी खा जाएगा। क्योंकि केजरीवाल को तो सीएम बनना है, यहां नहीं बनेगा तो पंजाब में बनेगा। वो कुर्सी के बिना नहीं रह सकता।'

आगे प्रवेश ने कहा, ‘मगर इसमें दो बातें इसमें इंट्रेस्टिंग है, एक तो अरविंद केजरीवाल जो हैं कोर्ट की वजह से सीएम बन ही नहीं सकते हैं। एक तो वह जमानत पर बाहर है, केस अभी भी चल रहा है, शराब के घोटाले में अंदर गया, अभी भी वह आरोपी भी हैं। कोर्ट का कहना है कि ना वह फाइल साइन कर सकता, ना वह ऑफिस जा सकता, ना वह किसी अधिकारी से बात कर सकता, ना वह किसी लिकर पॉलिसी में जितने लोग हैं उनसे बात कर सकता, ना वह पब्लिक से बात कर सकता, तो वह सीएम कैसे बन सकता है।’

आगे उन्होंने कहा, 'आज वह कह रहा है कि मेरी ईमानदारी के आधार पर मुझे सीएम बनाओ। सुप्रीम कोर्ट कह रहा है कि वह सीएम बन ही नहीं सकता तो आज AAP बताए कि उनका दूल्हा कौन है? वह हमारा दूल्हा पूछते रहते हैं, पहले वो बताए कि उनका दूल्हा कौन है।'

बता दें कि नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने दो-दो पूर्व सीएम के बेटे भाजपा से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और कांग्रेस से शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी।

ये भी पढ़ें:मैं दिल्ली का बेटा, केजरीवाल दामाद; प्रवेश वर्मा का तंज- दहेज में लिया शीशमहल
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी की तो शादी भी नहीं हुई उनके घर 24 वोट; बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा
ये भी पढ़ें:हो सकता है मुझे बना दें; दिल्ली में बीजेपी के सीएम फेस पर क्या बोले प्रवेश वर्मा
ये भी पढ़ें:तुझे देश बचाने की नहीं, देश को तुझसे बचाने की जरूरत; केजरीवाल पर भड़के दीक्षित
अगला लेखऐप पर पढ़ें