Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Sandeep Dixit got angry on Kejriwal says country needs to be saved from you

तुझे देश बचाने की नहीं, देश को तुझसे बचाने की जरूरत है; केजरीवाल पर भड़के संदीप दीक्षित

  • कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केजरीवाल पर हमला किया था, जिसके कुछ देर बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया दी थी और गांधी पर उन्हें गालियां देने का आरोप लगाया था।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 14 Jan 2025 10:14 AM
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी पार्टी को बचाने के लिए लड़ रहे हैं, जबकि मेरी लड़ाई देश बचाने की है। उनके इस बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित भड़क गए हैं। नाराज दीक्षित ने सोशल मीडिया पर केजरीवाल पर बरसते हुए कहा कि 'तुझे देश बचाने की नहीं, देश को तुझसे से बचाने की जरूरत है।'

दीक्षित ने केजरीवाल से सोनिया गांधी को जेल भेजने, लोकपाल के नाम पर देश को बेवकूफ बनाने, शीला दीक्षित के बारे झूठ फैलाने, अय्याशी के लिए महल बनाने, विज्ञापनों पर हजारों करोड़ खर्च करने, शराब की दलाली करने जैसे 13 सवाल पूछते हुए कहा कि सवालों की इतनी बड़ी लिस्ट है कि लोग पढ़ते-पढ़ते थक जाएं। दीक्षित ने लिखा कि क्या इन सब कामों को करते हुए तुम देश बचा रहे थे।

नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'अरविंद केजरीवाल... देश बचाने चले हो?' इसके बाद उन्होंने 13 सवाल पूछे।

संदीप दीक्षित बोले- ये सब करते हुए देश बचा रहे थे?

🔹 जब शीला जी के बारे में बेशर्मी से 1000 झूठ फैला रहे थे, तो देश बचा रहे थे?

🔹 जब सोनिया गांधी जी को जेल भेजने की धमकी दे रहे थे, तो देश बचा रहे थे?

🔹 जब अन्ना के साथ लोकपाल के नाम पर देश को बेवकूफ बना रहे थे, तो देश बचा रहे थे?

🔹 जब 34 करोड़ के अय्याश महल में गुलछर्रे उड़ा रहे थे, तो देश बचा रहे थे?

🔹 जब 7 लाख के स्कूली कमरे 24 लाख में बनवा रहे थे, तो देश बचा रहे थे?

🔹 जब विज्ञापनों पर हजारों करोड़ उड़ा रहे थे, तो देश बचा रहे थे?

🔹 जब शराब की दलाली करके 2000 करोड़ डकार रहे थे, तो देश बचा रहे थे?

🔹 जब कोविड के दौरान लोग ऑक्सीजन और बेड के लिए तड़प रहे थे, तो देश बचा रहे थे?

🔹 जब पराली जलाने का ठीकरा किसानों पर फोड़ रहे थे, तो देश बचा रहे थे?

🔹 जब यमुना को साफ़ करने का झूठा वादा कर रहे थे, तो देश बचा रहे थे?

🔹 जब कांग्रेस और शीला जी के किए गए हर काम को बिना शर्म अपने नाम पर बता रहे थे, तो देश बचा रहे थे?

🔹 जब झूठे एफिडेविट से जनता के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे, तो देश बचा रहे थे?

🔹 जब हर राज्य चुनाव में कांग्रेस के वोट काटकर बीजेपी को जिता रहे थे, तो देश बचा रहे थे?

इन 13 सवालों के अंत में दीक्षित ने लिखा, 'इतनी बड़ी लिस्ट है कि लोग पढ़ते-पढ़ते थक जाएं। तुझे देश बचाने की नहीं, देश को तुझसे से बचाने की जरूरत है।'

राहुल ने कहा था- केजरीवाल भी पीएम की तरह झूठे वादे करते हैं

दरअसल सोमवार को सीलमपुर इलाके में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केजरीवाल पर जुबानी तीर चलाए थे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आगाज करते हुए राहुल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया था और दावा किया था कि आम आदमी पार्टी के संयोजक भी प्रधानमंत्री की तरह ही प्रचार-प्रसार तथा झूठे वादे करने की रणनीति पर अमल करते हैं।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केजरीवाल दोनों चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को भागीदारी नहीं मिले, इसलिए वे जाति जनगणना पर खामोश हैं।

राहुल गांधी के हमलों का केजरीवाल ने दिया था जवाब

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जोरदार हमलों के कुछ देर बाद ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी थी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर उन्हें गालियां देने का आरोप लगाया था। इस दौरान केजरीवाल ने कहा था, 'आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं। पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है।'

(भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें:उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की जबकि मेरी... राहुल के हमलों पर केजरीवाल का पलटवार
ये भी पढ़ें:केजरीवाल से पूछिए क्या साथ हैं? दिल्ली चुनाव में राहुल का ‘जाति-आरक्षण’ कार्ड
ये भी पढ़ें:मोदी-केजरीवाल में फर्क नहीं, प्रचार और झूठे वादे करने में दोनों एक; बोले राहुल
ये भी पढ़ें:केजरीवाल की शिकायत पर प्रवेश वर्मा के खिलाफ ऐक्शन, EC ने दिए जांच के आदेश
अगला लेखऐप पर पढ़ें