Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Pravesh Verma taunts- I am Delhi's son, Kejriwal is son in law; got a Sheesh Mahal in dowry

मैं दिल्ली का बेटा, केजरीवाल दामाद; प्रवेश वर्मा का तंज- दहेज में लिया शीशमहल

  • भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने कहा- इनको डर लग रहा है, कि मैं कहां से आ गया पश्चिमी दिल्ली से उठकर नई दिल्ली में। तो तब से जब से मैं आया हूं,वो कह रहे हैं परवेश ने ये कर दिया, परवेश ने वो कर दिया।'

Sourabh Jain एएनआई, नई दिल्लीTue, 14 Jan 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on

भाजपा नेता और नई दिल्ली सीट से पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने खुद को दिल्ली का बेटा और अरविंद केजरीवाल को दामाद बताया है। यह बात उन्होंने हाल ही में समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू के दौरान कही। दरअसल इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि AAP आपको बाहरी बता रही है। तो प्रवेश ने खुद को दिल्ली का बेटा बताते हुए केजरीवाल पर दामाद वाला हमला किया और कहा कि वे दहेज में शीशमहल लूट के खा गए।

प्रवेश वर्मा ने कहा, 'सुबह-सुबह आदमी को राम का नाम लेना चाहिए, वो (केजरीवाल) सुबह-सुबह से परवेश-परवेश करते हैं। 15 दिन हो गए, जैसे कोई बच्चा जब परीक्षा देने के लिए जाता है, और कोई आउट ऑफ सिलेबस सवाल आ जाता है, और वो एकदम से घबरा जाता है उसे देखकर। उसको डर लगता है, वैसे ही इनको डर लग रहा है, कहां से आ गया पश्चिमी दिल्ली से उठकर नई दिल्ली में। तो तब से जब से मैं आया हूं,वो कह रहे हैं परवेश ने ये कर दिया, परवेश ने वो कर दिया।'

इसके बाद जब प्रवेश से कहा गया कि आपकी पार्टी भी तो यही करती थी, तो जैसे आपने उनको आउटसाइडर कहा था, तो वो अब आपको आउटसाइडर कह रहे हैं। जवाब में प्रवेश कहते हैं, ‘तो कम से कम मैं दिल्ली का बेटा हूं, वो तो दिल्ली के दामाद हैं। मैं तो दिल्ली का बेटा हूं, मैं तो यहां पर पैदा हुआ, यहां बढ़ा हुआ, यहीं पढ़ाई करी और यहीं पर मरना है मुझे, ये तो दिल्ली के दामाद हैं, जो दहेज पे सारा शीशमहल लूट के खा गए।’

जब उनसे पूछा गया कि आपके शीशमहल के जवाब में AAP नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि पीएम के पास 5 हजार सूट्स और 6 हजार से ज्यादा जूते हैं। जवाब में प्रवेश कहते हैं, 'संजय सिंह कुछ भी बोल सकते हैं, कोई सबूत थोड़ी ना हैं, उनको सारे खून माफ हैं। एक तो कम से कम प्रधानमंत्री जी का जो घर है वो शराब के पैसों से तो नहीं बना है। वो जिस घर में रहते हैं उनसे पहले मनमोहन सिंह जी रहते थे। वो तो प्रधानमंत्री निवास है।'

आगे उन्होंने कहा, 'दिल्ली में कोई भी फिक्स मुख्यमंत्री निवास नहीं है। मेरे पिताजी थे वो अलग घर में रहते थे, जो भी प्रशासन ने दिया था। उनसे पहले मदनलाल खुराना जी थे, वो 33 शामनाथ मार्ग पर अलग घर में रहते थे। मेरे पिताजी 9 शामनाथ मार्ग पर रहते थे। उसके बाद शीला दीक्षित जी आईं, वो 3 मोतीलाल नेहरू मार्ग पर रहती थीं। इन्होंने क्या किया भाई साहब ने , इन्होंने पहले चीफ सेक्रेटरी को घर से निकाला, इसके बाद 7 सेक्रेटरी और जो वहां रहते थे उनको निकाला। इसके बाद उन्होंने 8 बंगलों की बाउंड्री तोड़कर, सारे मकान तोड़कर फिर अपना एक शीशमहल बनाया सिर्फ केजरीवाल के लिए।'

बता दें कि नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने दो-दो पूर्व सीएम के बेटे भाजपा से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और कांग्रेस से शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी।

ये भी पढ़ें:हो सकता है मुझे बना दें; दिल्ली में बीजेपी के सीएम फेस पर क्या बोले प्रवेश वर्मा
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी की तो शादी भी नहीं हुई उनके घर 24 वोट; बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा
ये भी पढ़ें:प्रवेश वर्मा का राहुल गांधी से ऑफर का दावा, RSS पर कहा- वही जिताते हैं हर चुनाव
ये भी पढ़ें:तुझे देश बचाने की नहीं, देश को तुझसे बचाने की जरूरत; केजरीवाल पर भड़के दीक्षित
अगला लेखऐप पर पढ़ें