Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Rahul Gandhi is not even married, his house has 24 votes Pravesh Verma has more than 33 voters at one address

राहुल गांधी की तो शादी भी नहीं हुई उनके घर 24 वोट; एक पते पर 33 से ज्यादा वोटर पर प्रवेश वर्मा

  • अब बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने आप नेता अरविंद केजरीवाल के वोटिंग बूस्टिंग वाले आरोप पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 14 Jan 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते राजधानी में सियासी गरमी तेज हो चली है। आए दिन एक दूसरे के ऊपर नए-नए आरोप लगाए और खारिज किए जा रहे हैं। अब बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने आप नेता अरविंद केजरीवाल के वोटिंग बूस्टिंग वाले आरोप पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने एक पते पर 33 से ज्यादा वोट वाले सवाल पर कहा कि राहुल गांधी की तो शादी भी नहीं हुई है, उनके घर पर तो 24 वोट हैं।

बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने एएनआई के पॉडकास्ट में बताया कि पहले मैं वेस्ट दिल्ली से मेंबर ऑफ पार्लियामेंट था। तो मेरा, मेरे परिवार और स्टाफ का, सभी का वोट द्वारका में होता था। अभी पार्टी ने मुझे नई दिल्ली से चुनाव लड़ने के लिए बोला है। ऐसा कहते हुए प्रवेश वर्मा ने सवालिया लहजे में कहा, तो मैं अपना वोट वहां क्यों रखूं। इसलिए मैंने अपना वोट वहां से शिफ्ट कराया है, जहां मैं रहता हूं।

ये भी पढ़ें:हो सकता है मुझे बना दें; दिल्ली में बीजेपी के सीएम फेस पर क्या बोले प्रवेश वर्मा

इसके बाद परवेश वर्मा ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक एड्रेस अरविंद केजरीवाल ने कल नहीं बोला। वह पता है पांच सुनहरी बाग लेन। वह इंडी अलायंस के नेता राहुल गांधी का घर है। उनके घर में 24 वोट हैं। उनकी तो शादी भी नहीं हुई है और बच्चे भी नहीं है। जबकि मेरी शादी भी हुई है और बच्चे भी हैं। तो मैंने अपनी फैमिली के सभी स्टाफ का वोट शिफ्ट कराया। इसमें मेरा ड्राइवर भी है, कुक भी हैं, सर्वेंट्स भी हैं और मेरे सारे फैमिली मेंबर भी हैं।

प्रवेश वर्मा बोले कि जहां से मैं इलेक्शन लड़ रहा हूं, मैं तो चाहूंगा कि मेरा वोट उधर ही हो। ताकि मुझे उनका फायदा मिले। अभी मैं नई दिल्ली से चुनाव लड़ रहा हूं, इसलिए मैंने अपना वोट यहां शिफ्ट कराया है। उन्होंने कहा कि हर एमपी के घर में इतना स्टाफ रहता ही है। मगर केजरीवाल को केवल बीजेपी का घर दिखाई दिया, जबकि विपक्षी पार्टियों इंडी अलायंस के घर नहीं दिखे।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे तो अखिलेश जी के घर में मुलायम सिंह जी के घर में देखिए कितना वोट बना हुआ है। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि किसी भी एमपी-मंत्री के घर में 20-25-30 तक वोट आमतौर पर मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें:ये है केजरीवाल की पेरिस वाली दिल्ली, VIDEO पोस्ट कर राहुल ने किया दूसरा वार
ये भी पढ़ें:दिल्ली में 'आप' का भोजपुरी कैंपेन सॉन्ग, मनोज तिवारी वाले गाने का सहारा
ये भी पढ़ें:स्कूलों में बम की धमकियों का NGO और एक दल से लिंक: दिल्ली पुलिस
अगला लेखऐप पर पढ़ें