Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Parvesh Verma Reaction ON BJP CM Face For delhi said They Can Choose Me Delhi Election 2025

हो सकता है मुझे बना दें; दिल्ली में बीजेपी के सीएम फेस पर क्या बोले प्रवेश वर्मा

  • आम आदमी पार्टी लगातार इस पर सवाल उठा रही है और बीजेपी को बिना दूल्हे की बारात कह निशाना साध रही है। हालांकि अब नई दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने इस पर जवाब दिया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा। आम आदमी पार्टी लगातार इस पर सवाल उठा रही है और बीजेपी को बिना दूल्हे की बारात कह निशाना साध रही है। हालांकि अब नई दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने इस पर जवाब दिया है। एएनआई से खास इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि हो सकता है कि पार्टी उन्हें सीएम बना दे या किसी और को बनाए। सीएम फेस कौन होगा, इस पर चर्चा करके फैसला लिया जाएगा।

प्रवेश वर्मा ने कहा, हमारी बारात में सारे दूल्हे हैं। जो भी बीजेपी के विधायक बनेंगे उसमें सबकी सामुहिक भूमिका रहती है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव का उदाहरण देते हुए कहा, बीजेपी किसी एक व्यक्ति पार्टी नहीं है। हमारे में भी बहुत सारे झगड़े हैं। ऐसे में जब सभी लोग जीतकर आएंगे और विधायक दल बैठेगा, फिर वो तय करेगा। फिर संसदीय बोर्ड तय करेगा। हो सकता है मुझे बना दें, हो सकता है किसी और को बना दें। तो जो भी बनेगा, उसमें हम सभी को हां करनी है।

बता दें, हाल ही में आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया गया था कि बीजेपी रमेश बिधूड़ी को दिल्ली में पार्टी का सीएम फेस बनाने वाली है और एक दो दिनों में इसे लेकर घोषणा भी कर दी जाएगी। रमेश बिधूड़ी कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार है। पहले संजय सिंह , फिर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में दावा किया था और बीजेपी को गाली गलौज वाली पार्टी कह खूब निशाना साधा। बाद में रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली के लोगों के नाम एक अपील जारी कर साफ किया था कि वह बीजेपी की ओर मुख्यमंत्री चेहरा नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें