India s Major Action Against Pakistan-Backed Terrorism Halts Amarnath and Chardham Yatra Bookings अमरनाथ जाने वाले लोगों ने यात्रा टाली , Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsIndia s Major Action Against Pakistan-Backed Terrorism Halts Amarnath and Chardham Yatra Bookings

अमरनाथ जाने वाले लोगों ने यात्रा टाली

गुरुग्राम के लोगों ने पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई के चलते अमरनाथ और चारधाम यात्रा को टाल दिया है। 150 से अधिक टूर एजेंसियों में 300 से अधिक बुकिंग रद्द की गई हैं। इससे एजेंसियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 10 May 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
अमरनाथ जाने वाले लोगों ने यात्रा टाली

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। पाकिस्तान पोषित आतंक के खिलाफ भारत की बड़ी कार्रवाई के बीच मिलेनियम सिटी के लोगों ने अमरनाथ और चारधाम यात्रा टाल दिया है। 150 से अधिक टूर एडं ट्रैवल्स एजेंसी पर तीन सौ से अधिक बुकिंग रदद की जा रही है। इससे एजेंसियों को बड़ा नुकसान बताया जा रहा है। टूर एडं ट्रैवल्स एजेंसी बीएल लाल ने कहा कि बाबा अमरनाथ बर्फानी की यात्रा तीन जुलाई से शुरू होकर नौ अगस्त तक 37 दिनों तक चलने चलेगी। इसका पंजीकरण 22 अप्रैल से प्रारंभ हुआ था। अमरनाथ की यात्रा का आरंभ आषाढ़ पूर्णिमा से होता है, जो पूरे सावन चलती है और श्रावण पूर्णिमा यानी रक्षा बंधन के दिन संपन्न होती है।

अमरनाथ यात्रा के लिए 24 बुकिंग थी। इसमें से सात बुकिंग दो दिनों में रदद हो गई। इसी तरह चारधाम के लिए 40 में से 13 बुकिंग कैंसिल हो गई है। क्योंकि इसमें एयर टिकट अधिक थे। क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण हवाई अड्डे बंद कर दिए गए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ एक ओर जहां भारतीय सेना के इरादे बुलंद हैं, तो दूसरी ओर श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा को टाल दिया है। यह सभी टिकट ऑनलाइन-ऑफलाइन पंजीकरण कराए थे। बुकिंग कैंसिल होने से एजेंसियों के कारोबार छह महीने के लिए पीछे हो जाएगा। लेकिन देश से बढ़कर लोग यात्रा नहीं करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।