अंग्रेजी का पेपर देकर निकलने छात्रों के चेहरे पर रौनक रहीं
गुरुग्राम में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। 12वीं कक्षा के अंग्रेजी पेपर की परीक्षा 63 केंद्रों पर हुई। छात्रों ने बताया कि प्रश्न पत्र आसान था और सभी सवाल सिलेब्स से थे।...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के बाद अब गुरुग्राम में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई। गुरुवार को जिले में कुल 63 परीक्षा केंद्रों पर 12वीं कक्षा में अंग्रेजी पेपर की परीक्षा हुई। परीक्षा के दौरान जिले और बोर्ड की पांच उड़न दस्ते का केंद्रों पर पहरा बना रहा। सभी छात्र केंद्रों पर परीक्षा समय से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों के छात्रों के रौनक बता रही थी कि प्रश्न पत्र में पूछे सवाल आसान थे। जिसे उत्तर लिखने में कोई परेशानी नहीं हुई।
पहले दिन अंग्रेजी का पेपर आसान था:
परीक्षा दोपहर साढ़े बारह से साढ़े तीन बजे तक का रहा। पहला पेपर होने के कारण समय से पहले ही छात्र केंद्रों पर पहुंच गए। छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी केंद्र पर पेपर के बारे में सुझाव देते दिखे। जैबकपुरा के वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय में बने केंद्र पर प्रवेश के दौरान छात्रों की जांच की गई। बिना प्रवेश पत्र कार्ड के किसी छात्र को अंदर जाने नहीं दिया गया। परीक्षा से पहले छात्रों के चेहरे पर डर बना हुआ था। लेकिन परीक्षा देकर बाहर निकले के बाद उनके चेहरे खिले दिखाई दिए। छात्रों का कहना कि पहले दिन अंग्रेजी का पेपर आसान था। सभी प्रश्न सिलेब्स से ही पूछे गए थे। जिसे आसानी से उत्तर लिखे हैं।
नकल रोकने के लिए पांच उड़नदस्ते की तैनाती:
10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) पिछले सप्ताह ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिए गए थे। बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिलेभर में 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। गुरुग्राम ब्लाक में 48, पटौदी में 15 परीक्षा केंद्र शामिल है। इन केंद्रों के औचक निरीक्षण के लिए पांच उड़नदस्तों का गठन किया गया है।
नकल रहित परीक्षा को लेकर इंतजाम:
गुरुग्राम जिलाधीश अजय कुमार ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 फरवरी से आगामी 29 मार्च 2025 तक आयोजित करवाई जा रही विभिन्न परीक्षाओं के लिए निषेधाज्ञा आदेश जारी किए है। बोर्ड द्वारा माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक की परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी। इन परीक्षाओं को शांतिपूर्ण व नकल रहित संपन्न करवाने के लिए आदेश जारी हुए है। जारी आदेश के तहत जिले के परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर के दायरे में फोटोस्टेट की दुकानें और कोचिंग सेंटर भी बंद करवाई गई है। परीक्षा नकल रहित हो, इसके लिए प्रश्र पत्रों पर अल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यू आर कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर भी अंकित किए गए हैं। इससे यदि कोई परीक्षार्थी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी और अन्य कोई व्यक्ति प्रश्र पत्र की फोटो लेता है तो तुरंत पता लग जाएगा कि प्रश्र पत्र किस परीक्षार्थी का है और कहां से आउट हुआ है। इसके अलावा नारे लगाने और तख्तियां दिखाने पर आगामी 29 मार्च 2025 तक पाबंदी रहेगी। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 तथा अन्य संबंधित कानूनों व नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
-------
रसायन विज्ञान परीक्षा में छात्रों को हुई परेशानी:
जिले के 60 केंद्रों पर गुरुवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का कक्षा 12वीं का रसायन विज्ञान का पेपर हुआ। परीक्षा सुबह साढ़े दस से दोपहर साढ़े बारह बजे तक का रहा। केंद्र पर समय से पहले ही छात्र पहुंच गए थे। परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों का कहना कि पेपर मिलाजुला रहा। कुछ प्रश्न मुश्किल लगे थे, लेकिन समय रहते पेपर पूरा हो गया। पूरा पेपर सिलेब्स से ही आया हुआ था। सिलेब्स के बाहर से कोई प्रश्न नहीं पूछा गया था। छात्रों को पेपर में कठिनाई हुई। उनमें से कुछ को संख्यात्मक और कुछ वैचारिक प्रश्न मुश्किल लगे। शिक्षिका संगीता ने कहा कि छात्रों ने कुल मिलाकर पेपर अच्छा किया है। उनमें से कुछ ने छोटी-मोटी गलतियां की हैं। उनमें से कुछ को अनुप्रयोग-आधारित प्रश्न अधिक कठिन लगे। वहीं कक्षा वीं का उर्दू, बंगाली, मराठी, गुजराती समेत अन्य भाषा के पेपर हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।