प्लॉट बेचने के नाम पर महिला ने साढ़े चार लाख रुपये ठगे
लोनी में एक महिला ने गीतांजलि विहार निवासी एक व्यक्ति से प्लॉट बेचने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने दो साल बाद डीसीपी ग्रामीण से शिकायत की। महिला ने पैसे लौटाने या प्लॉट का कब्जा देने...

लोनी। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की लक्ष्मी गार्डन निवासी महिला ने गीतांजलि विहार कालोनी निवासी एक व्यक्ति की बहन को प्लाट बेचने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए। दो साल से प्लाट अथवा पैसे वापस न मिलने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत डीसीपी ग्रामीण से की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। मनोज गुप्ता गीतांजलि विकार कालोनी में रहते है। उन्होंने बताया कि अपनी बहन गीता गुप्ता के लिए एक प्लाट खरीदने के लिए दो वर्ष पहले लक्ष्मी गार्डन कालोनी निवासी रेनू से संपर्क किया था। जिसपर रेनू ने अपने घर के पास एक खाली प्लाट को अपना बताया और बेचने की बात कही।
उन्होंने दो बार में साढ़े चार लाख रुपये रेनू को दिए। प्लाट का भराव कराने के दौरान पता चला कि प्लाट महिला के भाई व बहन का है। महिला ने बताया कि बहन की शादी तय है, जिसके बाद वह प्लाट का कब्जा उन्हें दे देगी अथवा उनके पैसे लौटा देंगी। जिसके चलते वह निश्चिंत हो गये। आरोप है कि कुछ समय दोबारा प्लाट का कब्जा मांगने की बात पर महिला ने प्लाट व पैसे देने से मना कर दिया। उन्होंने मामले की शिकायत डीसीपी से की। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत डीसीपी ग्रामीण के कार्यालय में दी थी। शुक्रवार को शिकायत मिली है। पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।