नाबालिग किशोर को अगवा कर पीटा
मझौलिया में 14 वर्षीय किशोर मनीष कुमार को बारात के दौरान अगवा किया गया। उसे नंगा कर लाठियों से पीटा गया और वीडियो डिलीट करने के लिए 50,000 रुपये की मांग की गई। रुपये नहीं मिलने पर उसका नंगा होकर पिटाई...

मझौलिया। जवकटिया छोटा मलाही टोला के वार्ड 11 में एक 14 वर्षीय किशोर मनीष कुमार को बारात से अगवा कर नंगा किया फिर लाठियों से बुरी तरह पिटाई की। इतना ही नही वीडियो डिलीट करने के ऐवज में 50 हजार रुपये की मांग की। नही मिलने पर नाबालिग किशोर का नंगा कर पिटायी का वीडियो वायरल किया। घटना बिगत 14 मई की है। इस घटना के बाद युवक अभी तक अगवा लोगों के कब्जे में है। इधर पीड़ित नाबालिग किशोर की मां सुगंधी देवी ने मझौलिया थाना में बेटे की बरामदगी के लिए शनिवार को एफआईआर की है। उल्लेखनीय है कि बिगत 14 मई को जवकटिया बड़का मलाही टोला में रूदल सहनी के घर बारात आयी थी।
मामले में पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।