Inspection of Asra Housing Complex in Bhadohi DM Directs Quick Resolution of Sewer Issues पार्क निर्माण संग सही हो बिजली के केबिल: डीएम, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsInspection of Asra Housing Complex in Bhadohi DM Directs Quick Resolution of Sewer Issues

पार्क निर्माण संग सही हो बिजली के केबिल: डीएम

Bhadoni News - भदोही के दरोपुर स्थित आसरा आवासीय भवन का डीएम शैलेश कुमार सिंह और सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी ने निरीक्षण किया। उन्होंने सीवर जाम और अन्य समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया। पार्क निर्माण,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 17 May 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
पार्क निर्माण संग सही हो बिजली के केबिल: डीएम

भदोही, संवाददाता। शहर के दरोपुर स्थित आसरा आवासीय भवन का निरीक्षण शनिवार को डीएम शैलेश कुमार सिंह व सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी संयुक्त रूप से किए। सीवर जाम समेत अन्य समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने को निर्देशित किए। आवास परिसर में एप्रान बनाने, पार्क निर्माण संग बिजली केबिल सही कराने को निर्देशित किए। नगर पालिका परिषद गोपीगंज के वार्ड नंबर सात दरोपुर स्थित आसरा आवास योजना के आवासीय भवनों में सीवर लाइन में होल होने से पानी भरने व जाम की समस्या को डीएम संज्ञान में लेते हुए स्वत: स्थलीय जांच निरीक्षण किए। संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल समाधान कराने को निर्देशित किए।

इस दौरान डीएम ने अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह को निर्देशित किए कि तात्कालिक व्यवस्था करते हुए स्थानीय निवासियों की सीवर जाम की समस्या का निदान कर अवगत कराएं।ईओ व सहायक अभियंता जल निगम नगरीय को निर्देशित किया कि इसका स्थाई समाधान करने की व्यवस्था को आगणन बनाकर निविदा कराते हुए कार्य कराएं। आसरा आवास के सामने होलिका स्थल पर एप्रान बनाने और आवास के पीछे खाली भूमि की साफ-सफाई कराते हुए कॉलोनीवासियों के प्रयोग के लिए पार्क का निर्माण करने को निर्देशित किए। आवास के सामने बेतरतीब से लगे बिजली के तारों केबिल को सही तरीके से लगाने का निर्देश अधिशासी अभियंता बिजली विभाग को दिए। इस मौके पर पीओ डूडा भान सिंह, एसडीएम अरुण गिरी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।