Bijnor Court Convicts Four in Amit Murder Case Sentencing on May 20 अमित हत्याकांड के चार लोग दोषी करार, 20 मई को सुनाई जाएगी सजा , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBijnor Court Convicts Four in Amit Murder Case Sentencing on May 20

अमित हत्याकांड के चार लोग दोषी करार, 20 मई को सुनाई जाएगी सजा

Bijnor News - बिजनौर में अपर जिला जज तालेवार सिंह ने 2021 में हुए अमित हत्याकांड के चार आरोपियों ओंमकार सिंह और उसके तीन बेटों को दोषी करार दिया है। सुनवाई के बाद, अदालत ने 20 मई को सजा सुनाने की तारीख तय की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 17 May 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
अमित हत्याकांड के चार लोग दोषी करार, 20 मई को सुनाई जाएगी सजा

बिजनौर। अपर जिला जज तालेवार सिंह ने चार साल पहले नहटौर थाना क्षेत्र में हुए अमित हत्याकांड के चार आरोपी ओंमकार सिंह और उसके तीन लड़के शार्दुल सिंह, शिवम और शगुन को दोषी करार दिया है। 20 मई को अदालत दोषसिद्ध चारों लोगों को सजा का फैसला सुनाएगी। एडीजीसी आनंद जंघाला ने बताया कि नहटौर क्षेत्र के फुलसंदा निवासी शूरवीर सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि 15 मई 2021 की शाम को उसके ही गांव के ओंमकर पुत्र महावीर और उसके तीन लड़कों शार्दुल सिंह, शिवम और शगुन ने उसके घर में घुसकर उसकी 28 वर्षीय लड़के अमित के सिर और मुंह पर जब तक जानलेवा प्रहार किए थे जब तक उसकी हत्या नहीं हुई।

पुलिस ने तफ्तीश कर चारों आरोपियों को जेल भेजा और चार्जशीट दाखिल की। सुनवाई पूरी होने पर शनिवार को अदालत ने चारों आरोपियों को दोषी करार दिया और सजा के प्रश्न पर सुनवाई के लिए 20 तारीख की नियत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।