बेकाबू कार ने छात्रा को मारी टक्कर, हालत नाजुक
गाज़ियाबाद के गांधी नगर में एक तेज रफ्तार कार ने बीए की छात्रा नेहा को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए उसे यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई...

गाजियाबाद। गांधी नगर में बेकाबू कार ने बीए की छात्रा को टक्कर मार दी। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल में वह जिंदगी-मौत से जूझ रही है। सिहानी गेट पुलिस ने केस दर्ज कर गाड़ी चला रही युवती को गिरफ्तार कर लिया है। नासिरपुर निवासी मोहित का कहना है कि उसकी बहन नेहा गुरुवार सुबह करीब नौ बजे घर से गांधीनगर क्लीनिक पर जाने के लिए निकली थी। गांधी नगर में तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने उसे यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
सूचना पाकर परिजन भी यशोदा अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद उसे सर्वोदय अस्पताल रेफर कर दिया गया। मोहित का कहना है कि उसकी बहन जिंदगी-मौत से जूझ रही है। अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उधर, बताया गया है कि जिस कार ने नेहा को टक्कर मारी थी, उसे एक युवती चला रही थी एसीपी पूनम मिश्रा का कहना है कि मोहित की शिकायत पर केस दर्ज कर युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल युवती की हालत नाजुक बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।