एसआरसीए ने संदीप यादव क्रिकेट एकेडमी को हराया
गाजियाबाद में विशाल इंटरनेशनल स्कूल के क्रिकेट टूर्नामेंट में एसआरसीए क्रिकेट एकेडमी ने संदीप यादव क्रिकेट एकेडमी को 9 विकेट से हराया। संदीप यादव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाए, जबकि एसआरसीए ने...

गाजियाबाद, संवाददाता। विशाल इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में एसआरसीए क्रिकेट एकेडमी ने संदीप यादव क्रिकेट एकेडमी को 9 विकेट से हरा दिया। चार विकेट लेने के लिए मयंक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। संदीप यादव क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।इसके जवाब में खेलते हुए 19 ओवर में 72 रन पर ही ढेर हो गई। अनुज ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। विरोधी टीम की तरफ से मयंक भाटी को चार विकेट मिले।लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरसीए क्रिकेट एकेडमी ने आठ ओवर में एक विकेट पर 74 रन बना मैच जीत लिया।
मानस मिश्रा ने 47 और एकमदीप सिंह ने नाबाद 14 रन बनाए।मैच में अच्छी गेंदबाजी करने वाले मयंक भाटी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।