जिला अस्पताल में सफलता पूर्वक हुआ प्रथम ऑपरेशन प्रसव
Shamli News - गुरूवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय में पहले आपरेशन प्रसव की सफलता रही। शहजादी पत्नी जाहिद ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। प्रसव में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मनरा मलिक और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका...

गुरूवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय में जिलाधिकारी व सीएमओ के अथक प्रयासों से प्रथम आपरेशन प्रसव हुआ। आपरेशन के बाद जच्चा और बच्चा दोनों सकुशल है। सीडीओ ने जिला अस्पताल पहुंचकर जच्चा बच्चों के परिजनों को फल वितरित किये। गुरूवार को जिला संयुक्त चिकत्सालय में प्रथम आपरेशन प्रसव शहजादी पत्नी जाहिद निवासी कैराना का हुआ। यह प्रसव स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मनरा मलिक, निश्चेतक डा. तिलक, सर्जन डा. नरेश सैनी, बाल रोग विशेषज्ञ डा. अशोक कुमार की टीम द्वारा कराया गया। इसमें ओटी नर्सिंग अधिकारी प्रीति एवं मोनिका तथा ओटी सहायक अंकित का सहयोग रहा। महिला एवं शिशु दोनो स्वस्थ है।
इस अवसर पर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सहारनपुर मण्डल सहारनपुर डा. कुमुद रानी एवं उनकी टीम प्रसव के समय उत्साह वर्धन के लिये मोजूद रही। साथ ही उन्होने आकस्मिक विभाग, अग्नि समन संयत्रों, फायर सेफ्टी, अन्य विभागों का निरीक्षण किया एवं टीम द्वारा किये जा रहे मरीजो के उपचार एवं व्यवहार पर संतोष व्यक्त किया गया। इस दौरान सीडीओ ने उक्त जच्चा बच्चा से बात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली एंव टीम की सराहना की। इसके बाद उन्होने पोषण पुर्नवास केन्द्र का निरीक्षण कर भर्ती बच्चों को फल वितरित किये। इस अवसर पर सीएमएस डा. किशोर कुमार आहूजा, चीफ फार्मासिस्ट ताहिर बैग, सीडीपीओ बाबर खान, शिवम काउंसलर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।