तैराकी का जिला स्तरीय ट्रायल 19 मई को एबीईएस में
गाजियाबाद में एबीईएस कॉलेज में 19 मई को तैराकी का जिला स्तरीय ट्रायल आयोजित होगा। चयनित तैराक खिलाड़ियों को मंडल ट्रायल में भाग लेने का अवसर मिलेगा। महिला एवं पुरुष सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता 23 से 25...

गाजियाबाद, संवाददाता। एबीईएस कॉलेज में तैराकी का जिला स्तरीय ट्रायल 19 मई को होगा। इसमें चयन होने वाले तैराक खिलाड़ियों को मंडल ट्रायल में भाग लेने का मौका मिलेगा। जिला उप खेल क्रीड़ाधिकारी पूनम बिश्नोई ने बताया कि महिला एवं पुरुषों की सीनियर वर्ग की तैराकी की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता 23 से 25 मई में बरेली में आयोजित होनी है। इसके लिए मेरठ मंडल टीम का चयन किया जाना है। 19 मई को सीनियर पुरुष एवं महिला का जिला स्तरीय ट्रायल एबीईएस कॉलेज में सुबह नौ बजे से शुरू होगा। इसमें चयन होने वाले खिलाड़ियों को मंडल ट्रायल में भाग लेने का मौका मिलेगा।
मंडल द्वारा मेरठ के विक्टोरिया पार्क में 20 मई को आयोजित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।